दीपक तिवारी
"जख्म", "दुश्मन" और "संघर्ष" जैसी लोकप्रिय फिल्मों तथा "स्वाभिमान" जैसे टीवी सीरियल्स में दमदार अभिनय से बालीवुड में चमकने वाले अभिनेता आशुतोष राणा की आज वैवाहिक वर्षगांठ है। उन्होंने 25 मई 2001 को दमोह जिले के प्रसिद्ध बांदकपुर मंदिर में अभिनेत्री रेणुका शहाणे के साथ सात फेरे लिए थे। मैं भी इस ग्लैमरस शादी कार्यक्रम में शामिल हुआ था। दैनिक भास्कर के संचालक श्री गिरीश अग्रवाल ने कवरेज के लिए मुझे सागर से भेजा था।
एमपी धमाका परिवार की ओर से श्री आशुतोष राणा को वैवाहिक वर्षगांठ की शुभकामनाएं और बधाइयां।
दीपक तिवारी, संपादक एमपी धमाका