एमपी धमाका, विदिशा
विदिशा पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं सतत निगरानी के लिए 25/26 मई 2025 की रात्रि को जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में नाईट कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक (देहात जोन) भोपाल श्री अभय सिंह एवं उप महानिरीक्षक (ग्रामीण रेंज) श्री ओमप्रकाश त्रिपाठी के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के मार्गदर्शन में की गई। जिसमें 6 एसडीओपी, 23 थाना प्रभारी और कुल 350 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी शामिल रहे।
अभियान के दौरान की गई मुख्य कार्रवाई
👉598 अपराधियों के घर पहुंचकर तलाशी एवं पूछताछ की।
👉53 स्थाई वारंट, 80 गिरफ्तारी वारंट एवं 118 जमानती वारंट की तामीली।
👉25 अवैध शराब प्रकरण दर्ज, 172 लीटर शराब (अनुमानित कीमत ₹80,090) जप्त।
👉01 मादक पदार्थ प्रकरण, एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत विधिसंगत कार्रवाई की गई।
👉10 जिला बदर, 116 हिस्ट्रीशीटर, 166 गुंडा बदमाश एवं 30 होटल/ढाबा/लॉज/डेरा की जांच की गई।
👉62 वाहनों पर चालानी कार्रवाई, कुल ₹30,800 का समन शुल्क वसूला गया।
सहायक अधिकारीगण:
विदिशा नगर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल कुमार सिंह, एसडीओपी गंजबासौदा श्री मनोज मिश्रा, एसडीओपी कुरवाई (इंचार्ज) श्री अनूप सिंह नैन, एसडीओपी लटेरी श्री अजय मिश्रा एवं एसडीओपी सिरोंज श्री उमेश तिवारी।
*पुलिस अधीक्षक की जनता से अपील:*
“यदि आपको किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत मोबाइल नंबर 7049100469 पर सूचित करें। यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।