Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

टीएल बैठक में अनुपस्थित अधिकारी का वेतन काटने के निर्देश




एमपी धमाका, विदिशा
कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने सोमवार को लंबित आवेदनों की गहन समीक्षा की। उक्त बैठक में अनुपस्थित जिला योजना अधिकारी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश जिला कोषालय अधिकारी को दिए हैं।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिले में संचालित सभी आंगनबाडी केन्द्र समय पर खुल रहे कि नहीं और केन्द्र के बच्चों को शासन की मंशा के अनुसार सुविधाएं प्रदाय की जा रही हैं कि नहीं इसके अलावा वितरित किए जाने वाले खाद्य पदार्थो की मानिटरिंग के लिए औचक निरीक्षण के कार्यवाहियां संपादित कराने के निर्देश समस्त एसडीएमों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि पटवारियों से एक दिन आंगनबाडी केन्द्रों का औचक निरीक्षण कराएं।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि आंगनबाडी केन्द्रो में दर्ज ऐसे बच्चे जो छह वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं उन सबका स्कूलों में दाखिला सुनिश्चित हो। गरीब बच्चे जो आश्रम में रहकर पढ़ाई करना चाह रहे है उनका दाखिला आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित आश्रम स्कूलो में कराए जाने के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने सौ दिवस से लंबित समाधान रिपोर्ट के आधार पर विभागवार लंबित आवेदनो की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिन विभागो के संख्यात्मक रूप से आवेदन अधिक लंबित हैं उन विभागो को निराकरण के लिए विशेष पहल करनी होगी। उन्होंने सीमांकन संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु सभी एसडीएम व तहसीलदारों को विशेष तौर पर समाधान करने हेतु निर्देशि किया है।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त होने वाले आवेदनो का निराकरण समय सीमा में हो यह संबंधित विभाग की नैतिक जबावदेंही है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि ना हो, विशेष ध्यान रखा जाए। इसी प्रकार के निर्देश न्यायालयीन प्रकरणों के मामलों में देते हुए संबंधित विभागों के जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि न्यायालय में दाखिल होने वाले जबावों की एक प्रति जिला कार्यालय को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने आवासों से संबंधित प्राप्त होने वाले आवेदनो के निराकरणो हेतु जिला पंचायत व जनपदो के सीईओ को निर्देश दिए हैं कि इस प्रकार के आवेदनो का निराकरण शीघ्रतिशीघ्र करें ताकि जिन हितग्राहियों को आवास की सुविधा मिलनी है वह अधिक दिनो तक लंबित ना रहें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को प्रत्येक माह की दस तारीख को आयोजित होने वाले सम्मान, विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं विभागो के अधिकारियों से कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के सम्मान में स्वंय कलेक्ट्रेट के सभागार में मौजूद रहें और उनके तमाम देयको का भुगतान सेवानिवृत्त तिथि के एक दिन पूर्व कराया जाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि सभी अधिकारियों, कर्मचारियों की समग्र आईडी से आधार लिंक हो समय पर ईकेवायसी हो और भविष्य में जिला कोषालय को प्रस्तुत किए जाने वाले बिल देयक डिजीटल ई फार्म में प्रेषित कराने की प्रक्रिया क्रियान्वित की जाए। उन्होंने जिले की सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानो के निरीक्षण हेतु रोस्टर बनाकर संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को उपलब्ध कराने के निर्देश प्रसारित किए है। बैठक में वृदांवन ग्राम योजना के क्रियान्वयन और अन्य विभागों के समन्वय से संपादित होने वाले कार्यो के संबंध में भी आवश्यक मार्गदर्शन दिया है।
लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाइन के अलावा अन्य स्तर पर लंबित आवेदनो पर विभागों के जिलाधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही से अवगत कराया गया है। कलेक्ट्रेट के बेेतवा सभागार कक्ष में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, जिला पंचायत सीईओ ओपी सनोड़िया के अलावा संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर तथा विभिन्न विभागो के जिलाधिकारी मौजूद रहे। वहीं खण्ड स्तरीय अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |