Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

70 प्लस आयु वर्ग के नागरिकों के शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं - कलेक्टर


एमपी धमाका, विदिशा
कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने सोमवार को लंबित आवेदनो की गहन समीक्षा की। बैठक में उन्होंने भारत सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना तहत 70 प्लस आयु के वयोवृद्ध नागरिकों के शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के संपादित कार्यों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि 70 प्लस आयु का कोई भी नागरिक इस योजना से वंचित ना रहे इसके लिए संबंधित विभाग विशेष पहल करें उन्होंने शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों को भी निर्देशित किया कि अगर उनके घर में कोई 70 प्लस आयु का परिजन है तो उनके भी आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं इस संबंध में उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कोई भी पात्र हितग्राही इस योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे इस योजना तहत वर्ष में पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जाता है।
    कलेक्टर श्री गुप्ता ने आयुष्मान योजना तहत क्रियान्वित कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जिले में संचालित अस्पतालों में आयुष्मान योजना तहत प्राप्त होने वाले लाभ व बीमारियों के इलाज की समुचित जानकारी अस्पतालों के प्रवेश द्वार के बोर्डों पर अंकित की जाए इस हेतु संबंधित अस्पतालों को दिशा-निर्देश दिए जाएं और उक्त कार्यों की फोटो युक्त जानकारी जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं, ताकि आयुष्मान योजना तहत लाभांवित होने वाले हितग्राही सुगमता से योजना तहत प्राप्त होने वाली जानकारी प्राप्त कर सकें।
     कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की वर्षगांठ पर कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश भी दिए हैं, उन्होंने कहा है कि इस दिन उल्लिखित योजनाओं की प्रगति का उल्लेख कर प्रचार-प्रसार का कार्य करें। साथ ही उन्होंने आगामी टीएल बैठक में विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन व प्रगति की जानकारी साथ लेकर आने के निर्देश भी विभागों के अधिकारियों को दिए हैं।
    कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिले में संचालित आईटीआई में प्रवेश की संख्या कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी आईटीआई प्राचार्यों को आईटीआई में प्रवेश संख्या बढ़ाने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि दसवी कक्षा पास कर चुके छात्र-छात्राओं को आईटीआई में प्रवेश दिलाने के लिए प्रचार-प्रसार का कार्य करें स्कूलों व ग्रामीण क्षेत्रों में सेमिनार आयोजित करें डोर टू डोर संपर्क कर छात्र-छात्राओं को आईटीआई में प्रवेश दिलाने के लिए प्रेरित करें। अन्य संबंधित विभागों को भी इस और विशेष रुचि प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए हैं।
    कलेक्टर श्री गुप्ता ने आगामी वर्षा ऋतु को ध्यानगत रखते हुए जिले में किए गए प्रबंधों को लेकर कहा है कि पिछले वर्ष जिन-जिन ग्रामों में बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हुई थी या जो भी गांव बाढ़ पीड़ित हुए थे उन पर विशेष फोकस करें। उन्होंने कहा है कि बाढ़ जैसी स्थिति जिले में निर्मित ना हो इसका विशेष ध्यान रखें जिन भी क्षेत्रों में इस प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो पहले से ही अलर्ट रहें। बाढ़ में किसी भी प्रकार की जन-धन की हानि नहीं होनी चाहिए।
    कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन तहत दर्ज लंबित आवेदनो की समीक्षा के दौरान कहा कि जिन विभागों के संख्यात्मक रूप से आवेदन अधिक लंबित हैं उन विभागों को निराकरण के लिए विशेष पहल करनी होगी साथ ही उन्होंने खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग की कार्यवाही के संबंध में भी दिशा निर्देश दिए गए।

दुग्ध उत्पादन बढ़ाने पर विशेष बल -
    कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता ने आगामी दिनों में होने वाली पशुपालन विभाग की कार्यशाला को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि पशुपालकों को दुग्ध उत्पादन बढ़ाने हेतु प्रेरित करना है। इस हेतु पशुपालकों से संवाद स्थापित कर उन्हें दुग्ध उत्पादन के लिए शासन की योजनाओं का लाभ लेने सहित अन्य नवाचार करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा है कि शासन का मूल उद्देश्य और मंशा है कि किसानों की आय में वृद्धि हो, इसी को ध्यानगत रखते हुए दुग्ध उत्पादन के लिए पशुपालकों को प्रेरित करने की आवश्यकता है किसानों की आय में वृद्धि होगी तभी जिले की समृद्धि होगी।

योजनाओं के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा -
 कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता ने लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक में कुपोषण संजीवनी अभियान तहत बच्चों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप गोद लेना, भारत सरकार की चिन्हित योजनाओं में संतृप्ति हेतु हर घर जल योजना, आवास योजना ग्रामीण, मिशन इंद्रधनुष, पीएम जन आरोग्य योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, सक्षम आंगनवाड़ी पोषण 2.0, किसान क्रेडिट कार्ड और पीएम सूर्य घर योजना तहत संपादित किये जा रहे कार्यों की भी गहन समीक्षा की गई।  
   कलेक्ट्रेट के बेेतवा सभागार कक्ष में आयोजित इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर, जिला पंचायत सीईओ श्री ओपी सनोडिया के अलावा संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर तथा विभिन्न विभागो के जिलाधिकारी मौजूद रहें वहीं खण्ड स्तरीय अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |