एमपी धमाका, विदिशा
कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने जिले में धरती आबा अभियान के तहत 15 जून से 30 जून तक आयोजित किए गए शिविरों में शामिल नहीं होने पर जिला आयुष अधिकारी डॉ दिनेश अहिरवार समेत अन्य विभागों के अधिकारियों को फटकारते हुए इनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित कराने हेतु पत्राचार करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि संबंधित विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र प्रेषित कर विभागीय जिलाधिकारी के द्वारा धरती आबा अभियान के महत्वपूर्ण कार्यो में बरती गई लापरवाहियों से अवगत कराते हुए आज का वेतन काटा जाए। अभियान के जिला नोडल अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर संतोष बिटौलिया को विभागीय प्रमुख सचिव को पत्र लिखने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि जिले के जिन 86 ग्रामों में शिविर सम्पन्न हुए हैं, उन ग्रामों में विभागों के द्वारा हितग्राहियों को व्यक्तिगत हितलाभ व अन्य पैरामीटरों को पूर्ण कराया गया है। विभागीय अधिकारी के द्वारा संपादित कराए गए कार्यों की क्रास मानिटरिंग के लिए फालोअप शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं।