एमपी धमाका, भोपाल
लंबे समय से एक ही कार्यालय में पदस्थ पुलिस विभाग के कर्मचारियों को हटाने के निर्देश पुलिस मुख्यालय भोपाल के विशेष महानिदेशक प्रशासन आदर्श कटियार ने वरिष्ठ अधिकारियों को दिए हैं।
डीजीपी के निर्देश पर लिखे पत्र में कहा गया है कि प्रयास है देखने में आया है कि मध्य प्रदेश पुलिस की इकाई कार्यालय जिनमें पुलिस महानिरीक्षक जोन कार्यालय, उपमहानिरीक्षक रेंज कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा एसडीओपी कार्यालय में रीडर स्टेनो एवं उनके सहायक कर्मचारी लंबे समय से एक ही कार्यालय में पदस्थ होकर कार्य कर रहे हैं। लंबी समय अवधि से एक ही स्थान पर कार्य करने से निहित स्वार्थ की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। जिससे न सिर्फ पुलिस कार्यप्रणाली की पारदर्शिता प्रभावित होती है वरन आमजन को शिकायत के अवसर भी प्राप्त होते हैं।
इसलिए लंबे समय से पदस्थ कर्मचारियों के सेवाकाल का परीक्षण कर यथासंभव अन्यत्र पदस्थ कर सूचित करें।