कलेक्टर ने गड्ढा मुक्त अभियान के तहत क्रियान्वित कार्यों की समीक्षा की
विदिशा, एमपी धमाका
लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह के द्वारा प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के उद्देश्य से गड्ढा मुक्त अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने उक्त अभियान तहत विदिशा जिले में क्रियान्वित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने वर्षा ऋतु व मानसून को दृष्टिगत रखते हुए जिले की सड़कों पर उभरे गड्ढों के मरम्मत कार्य तथा गड्ढा मुक्त सड़कों के निरीक्षण के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने गड्ढा मुक्त सड़कों के निरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत मार्गों पर अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन गड्ढों का मरम्मत कार्य शेष रह गया है उन गड्ढों का मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिया जाए ताकि बारिश के दौरान किसी भी प्रकार की कोई जनहानि ना होने पाए। उन्होंने कहा कि आवाजाही व यातायात में किसी भी प्रकार का व्यवधान या समस्या उत्पन्न ना हो का विशेष ध्यान रखें। बारिश का दौर प्रारंभ हो गया है इसलिए उन्होंने गड्ढों की मरम्मत कार्य उपरांत गड्ढा मुक्त सड़कों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं।
इस बैठक में गड्ढा मुक्त सड़कों का निरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत मार्गों पर अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत की गई थी। इस दौरान सड़कों का भौतिक निरीक्षण एवं क्षति आंकलन की निरीक्षण रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई।
गड्ढा मुक्त अभियान अंतर्गत लोक निर्माण विभाग संभाग विदिशा में परफॉर्मेंस एवं संधारण अंतर्गत कुल 119 मार्गों का निरीक्षण किया गया है जिसमें 35 मार्गो में गड्ढे पाए गए जिनका सुधार कार्य 15 दिवस में किया जाना है इस कार्य के लिए कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। समस्त अधिकारियों को सड़कों के दुरूस्तीकरण के लिए निर्देशित किया है साथ ही समस्त सड़कों के सत्यापन के लिए जिला पंचायत को निर्देशित किया गया है।
बैठक में अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर सहित पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, एमपीआरडीसी, पीएमजीएसवाय, आरईएस एवं नगर पालिका के अधिकारी मौजूद रहे।