एमपी धमाका, विदिशा
कलेक्टर अंशुल गुप्ता कल सोमवार को लंबित आवेदनों की समीक्षा कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार में सुबह साढ़े दस बजे से करेंगे।
सोमवार नौ जून को आयोजित टीएल बैठक का एजेंडा जारी किया गया है। जिन विभागों के कार्यों और योजनाओं समीक्षा विशेष तौर पर की जाएगी, उनमें सीएम हेल्पलाइन, खाद्य विभाग, ई केवाईसी कार्य की प्रगति, आयुष्मान कार्ड, विकसित कृषि संकल्प अभियान, वर्षा पूर्व तैयारी के तहत नालों तथा अन्य साफ सफाई ,निर्माण कार्य विभागों के प्रगतिरत कार्यों की वर्षा पूर्व तैयारी के अलावा आईएमआर एवं एमएमआर के सम्बन्ध में चर्चा तथा पीएम आवास शहरी के नवीन प्रस्तावों की स्थिति, वनाधिकार अधिनियम, एक पेड़ माँ के नाम, खाद , बीज संधारण, टी एल पत्रक एवं आधार केंद्रों के संचालन की वर्तमान स्थिति इत्यादि शामिल हैं।
अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर ने बताया कि लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक में जिन विभागों के द्वारा नवाचारों को रेखांकित करते हुए जानकारी साझा की जायेगी, उनमें शिक्षा विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग तथा जनजातीय कार्य विभाग शामिल हैं।