Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

विदिशा जिले में अवैध कालोनियों का कारोबार चरम पर, जेसीबी के सामने लेटे कांग्रेस नेता




एमपी धमाका, विदिशा 
जिले में अवैध कॉलोनियों का कारोबार चरम पर है। जिला प्रशासन के तमाम दावे झूठ साबित हो रहे हैं और भू माफिया पूरे जिले में डंके की चोट पर खेतों में अवैध रूप से प्लाट काटकर जमकर कमाई कर रहे हैं।

ताजा मामला सिरोंज का सुर्खियों में है। जहां सिरोंज तालाब से उत्खनन कर अवैध कॉलोनियो में कोपरा पहुंच रहा है।

बताया जाता है कि विगत एक माह से सिरोंज के नगर पालिका परिषद के सामने स्थित प्राचीन तालाब से लगातार बड़ी मशीनों से कोपरा का उत्खनन किया जा रहा है और इस कोपरा को सिरोंज के आसपास कट रही अवैध कॉलोनियों में रोड बनाने और उनको समतल करने के काम में लिया जा रहा है।
आज कांग्रेस नेता सुरेंद्र रघुवंशी नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष नदीम खान के साथ तालाब पर पहुंचे। वहां पर चल रही जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर डंपरों के आगे लेट कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। दोनों नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां से उत्खनन करके डंपरों के द्वारा कोपरे को सिरोंज की अवैध कॉलोनी में डाला जा रहा है और इन अवैध कॉलोनी में भोले भाले लोगों को प्लॉट बेचे जाते हैं और जब व्यक्ति एक बार इन कॉलोनाइजरों के लच्छेदार बातों में आकर प्लॉट खरीद लेता है उसके बाद उन प्लाटों के नामांतरण पर प्रशासन द्वारा अवैध कॉलोनी बता कर रोक लगा दी जाती है। कांग्रेस नेता सुरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि तत्काल इस बात की जांच कराई जाए कि किन लोगों की अवैध कॉलोनी में यह कोपरा डाला जा रहा है। उन अवैध कॉलोनियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए और जितना कोपरा वहां पर रोड बनाने के लिए और अन्य कामों के लिए उपयोग किया गया है। उन पर नियम अनुसार जुर्माना की कार्रवाई खनिज विभाग द्वारा की जाए। क्योंकि लोगों को फंसाया जा रहा है। लोग अपनी पूरी जमा पूंजी जीवन भर की प्लॉट खरीदने में लगा देते हैं। जिसके चलते सैकड़ो की संख्या में लोग कई सालों से अपने प्लाटों के नामांतरण के लिए भटक रहे हैं बाद में अवैध कॉलोनी कहकर उनके नामांतरण पर रोक लगा दी जाती है। आरोप है कि प्रशासन के सहयोग से इतने बड़े खेल को अंजाम दिया जा रहा है।  तत्काल नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों की भी जांच कराई जाए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |