Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

जनसुनवाई के बाद कलेक्टर ने किया ताबड़तोड़ निरीक्षण



हीरा वेयरहाउस में अनाधिकृत भंडारित स्टाक को राजसात करने के निर्देश

एमपी धमाका, विदिशा

कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने मंगलवार को कुरवाई में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के उपरांत कुरवाई शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों का ताबड़तोड़ निरीक्षण कर  क्रियान्वित योजनाओं तथा विभिन्न संचालित गतिविधियों का जायजा लिया।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने कुरवाई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी स्कूल, लोक सेवा केन्द्र, डबल लॉक, आईटीआई और उचित मूल्य दुकान के अलावा गौशाला, वेयर हाउस तथा ग्राम पंचायत के माध्यम से संपादित कार्यो का भ्रमण कर जायजा लिया, वहीं भ्रमण के दौरान स्थानीय ग्रामीणों से मुखातिब होकर उनकी समस्याओं को सुना और निराकरण हेतु निर्देश दिए।

 
  - राजसात के निर्देश -

 
कलेक्टर श्री गुप्ता ने भौरासा में स्थित हीरा वेयरहाउस का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां उचित मूल्य दुकानों को प्रदाय करने हेतु भण्डारित खाद्य सामग्री के अलावा निजी स्वामित्व की भंडारित सोयाबीन चना मसूर के स्टॉक को राजसात करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री गुप्ता ने यहां शासकीय उचित मूल्य दुकानों को प्रदाय किए जाने वाले खाद्यान्न स्टाक पंजीयों का जायजा दिया वहीं भंडारित गेहूं, शक्कर, नमक के बोरो का वजन भी कराया और निर्धारित मात्रा  क्या होती है कि जानकारी प्राप्त की है।

  - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र - 

कलेक्टर ने कुरवाई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों में पहुंचकर मरीजों को मुहैया कराई जाने वाली सुविधाओं की जानकारियां प्राप्त कीं। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर को स्वच्छ रखने और वार्डों में साफ सफाई बनाए रखने के प्रबंध सुनिश्चित करने हेतु क्रियान्वित व्यवस्था की पूछताछ उनके द्वारा की गई।  कलेक्टर श्री गुप्ता ने अस्पताल में होने वाली डिलीवरी तथा संवेदनशील और एनीमिया से ग्रस्त मरीजों को विदिशा रेफर करने के लिए किए गए प्रबंधन के संबंध में पूछताछ की। उन्होंने  ब्लड बैंक संचालन की प्रक्रिया सुनिश्चित कराने को क्रियान्वित कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मौके पर दिए हैं। 
कलेक्टर श्री गुप्ता ने पैथोलॉजी केंद्र का भी निरीक्षण किया यहां साफ सफाई व्यवस्थाएं निर्धारित मापदंडों  के अनुरूप नहीं पाए जाने पर पैथोलॉजी संचालक को दो हजार का जुर्माना लगाते हुए समय पर साफ सफाई व्यवस्था क्रियान्वित कराने के निर्देश दिए हैं।

                कलेक्टर श्री गुप्ता ने ओपीडी के अलावा अन्य वार्डो में मरीजों को प्रदाय की जाने वाली सुविधाएं का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है खासकर एनआरसी और गर्भवती महिलाओं के लिए मुहैया कराई जानी वाली शासकीय सुविधाओं पर बल दिया है।

 - स्टोर रूम -

                कलेक्टर श्री गुप्ता ने अस्पताल के निरीक्षण दौरान दवाइयां के स्टोर रूम का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि एक ही व्यक्ति के पास कई वर्षों से स्टोर कीपर का चार्ज होने पर निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं को रेखांकित करते हुए हर वर्ष अलग-अलग व्यक्ति को स्टोर कीपर का चार्ज देने हेतु निर्देशित किया है।

- आंगनबाड़ी-

                कलेक्टर श्री गुप्ता ने कुरवाई में आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से प्रदाय सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की है। इस दौरान उन्होंने कुरवाई शहर की आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक दस में पहुंचकर प्रदाय सुविधाओं की क्रॉस मॉनिटर की है। उन्होंने अस्पताल में संचालित बर्थ वेटिंग रूम के बारे में गर्भवती महिलाओं को जानकारी मौके पर दिलवाई और एएनएम को निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान आवश्यक रूप से अवगत कराकर ही गंभीर संवेदनशील गर्भवती माताओं को आवश्यकता के अनुसार उक्त सुविधा का लाभ मिल सकें और प्रसव संस्था में हो। 

 - स्कूल का निरीक्षण -

                कलेक्टर श्री गुप्ता ने भ्रमण के दौरान ग्राम पैराखेड़ी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता का संवाद कर जायजा लिया कक्षा 6 से आठवीं तक के मात्र 37 बच्चे दर्ज होने पर उन्होंने असंतोष जाहिर करते हुए डीपीसी को निर्देश दिए हैं कि गांव का एक भी बच्चा स्कूल में दाखिला से वंचित न रहे के पुख्ता प्रबंध क्रियान्वित कराये जाएं यहां उन्होंने आठवीं कक्षा के छात्रों को आईटीआई में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी देने के निर्देश दिए हैं ताकि बच्चे रोजगारमुखी पाठ्यक्रमों से लाभान्वित होकर स्वरोजगार के क्षेत्र में अथवा निजी कंपनियों में रोजगार सुगमता से प्राप्त कर सके।

 आई टी आई

                कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता ने भ्रमण के दौरान कुरवाई में नवनिर्मित शासकीय आईटीआई में पहुंचकर दी जाने वाली व्यावसायिक शिक्षा की जानकारियां प्राप्त की यहां कुल छह ट्रेड संचालित हो रहे हैं जिसमें बच्चों की दर्ज संख्या को बढ़ाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए हैं आईटीआई में दाखिला लेने वाले बच्चों को दी जाने वाली सुविधाएं जिसमें छात्रावास सहित अन्य वैकल्पिक प्रबंध का भी कलेक्टर ने जायजा लिया वहीं बच्चों के अध्ययन व प्रयोग हेतु निर्धारित कक्षो में पहुंचकर संधारित किए गए उपकरणो का अवलोकन किया। इसके अलावा आईटीआई के स्टाफ को रहने के लिए दिए जा रही सुविधा के संबंध में भी उनके द्वारा जानकारी ली गई है।

 - गौशाला -

                कलेक्टर श्री गुप्ता ने महलुआ चैराहे पर संचालित श्री गोपाल गौशाला का निरीक्षण किया यहां उन्होंने मुनगा का पौधा भी लगाया है। कलेक्टर ने गौशाला के निरीक्षण दौरान शासन द्वारा गौशालाओं को प्रदाय की जाने वाली राशि तथा गायों के चारे की व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की है। गौशाला संचालक ने बताया कि गौशाला के पास 15 लाख रुपए का बजट है क्योंकि 300 से अधिक गाय वर्तमान में है बारिश के दौरान संख्या बढ जाती है और शेड कम पड जाता है। उन्होंने गौशाला भूमि में शेड बनाए जाने का प्रस्ताव रखा जिस पर कलेक्टर ने सहमति व्यक्त करते हुए छह लाख खर्च करने मौखिक स्वीकृति प्रदान की है वहीं गौशाला के लिए चारा हेतु शासकीय भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु एसडीएम को निर्देश दिए हैं।

पंचायत भवन

कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम पंचायत पैराखेडी में पहुंचकर ग्रामीणो को प्रदाय की जाने वाली सुविधाओं के साथ-साथ पंचायत की भौतिक उपलब्धियों को संधारित करने हेतु की गई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि हरेक पंजी में फाइल क्रमांक भी दर्ज किया जाए। यहां कौन-कौन से निर्माण कार्य क्रियान्वित है, ईकेवायसी, नलजल योजना, पीएम आवास और जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत संपादित किए गए कार्यो की जानकारी प्राप्त की है।
निरीक्षण भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सीईओ ओपी सनोडिया, कुरवाई एसडीएम नितिन कुमार जैन, जनपद सीईओ के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |