एमपी धमाका, विदिशा
विदिशा जनपद पंचायत के ग्राम बरखेड़ी अहमदपुर के वायरल वीडियो ने आज फिर मानवीय संवेदनाओं को झकझोर दिया। कीचड़ से सनी सड़क पर लोगों ने अंतिम यात्रा निकाली और किसी तरह मृतक का अंतिम संस्कार किया।
विदिशा जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के श्मशान घाट पहुंच मार्गों की हालत इस कदर खराब है कि बरसात में लोगों के लिए अंतिम संस्कार बड़ी चुनौती बन गया है।
बीते गुरुवार को ग्यारसपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सीहोद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। लोगों ने एक एक फीट कीचड़ में अर्थी को श्मशान घाट तक पहुंचाया था। जबकि बरसात के दौरान हर साल इस तरह की खबरें व वीडियो सामने आते हैं, बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि कोई कदम नहीं उठाते, जिससे शमशान घाटों के पहुंच मार्गों की हालत सुधर सके और मृतकों की अंतिम विदाई सम्मानजनक हो सके। जबकि पिछले साल ग्राम सौंथर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें लोग घुटनों तक कीचड़ में अर्थी को श्मशान घाट तक ले जाते दिखाई दिए थे, लेकिन अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
आज विदिशा जनपद के बेरखेड़ी अहमदपुर के ग्राम का वीडियो सामने आया है।