एमपी धमाका, चित्रकूट
'पूज्यपाद' गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज की जयंती के पावन अवसर पर आज जनपद चित्रकूट स्थित दीनदयाल शोध संस्थान के तुलसी कृषि विज्ञान केंद्र, गनीवां में उनकी दिव्य एवं भव्य प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।
इस अवसर पर 'एक पेड़ माँ के नाम-2.0' अभियान के अंतर्गत पौधरोपण भी किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चित्रकूट के विकास एवं विरासत के संरक्षण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।