सुरक्षा को देखते हुए निर्देश जारी, आमजन को किया गया सतर्क
एमपी धमाका, विदिशा
पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने आज तेज बारिश के मद्देनज़र आशीष मंगल वाटिका, शनि मंदिर बेतवा नदी घाट, बेतवा नदी पुल के आसपास का क्षेत्र और रंगई घाट समेत अन्य स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उपनिरीक्षक रघुराज सिंह और थाना कोतवाली का पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
निरीक्षण के दौरान संबंधित पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने, नदी किनारे अनावश्यक भीड़ एकत्र न होने देने, आवश्यकतानुसार बेरिकेडिंग लगाने एवं लगातार पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए।
मौके पर मौजूद आमजन को भी जल स्तर बढ़ने की स्थिति में घाटों से दूर रहने, सतर्कता बरतने एवं प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई।
पुलिस अधीक्षक विदिशा ने कहा कि भारी बारिश के दौरान जलभराव या तेज बहाव वाली जगहों पर अनावश्यक रूप से न जाएं, प्रशासन आपके सहयोग के लिए तत्पर है।
भारी वर्षा के चलते जिले के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में स्थिति पर सीधे नियंत्रण और तेजी से निर्णय लेने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री काशवानी के नेतृत्व में गूगल मीट के माध्यम से लगातार वर्चुअल समन्वय बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे, सभी एसडीओपी, थाना प्रभारियों एवं फील्ड में तैनात बलों से रीयल टाइम अपडेट लेकर तत्काल आवश्यक निर्देश जारी किए गए।
तकनीक और त्वरित समन्वय की मदद से न केवल संवेदनशील इलाकों की निगरानी मजबूत हुई, बल्कि सभी थानों को समय पर निर्देश और सहायता उपलब्ध कराई गई, जिससे आपात स्थितियों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।