दीपक तिवारी
बैतूल विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता हेमंत खंडेलवाल को निर्विरोध एमपी बीजेपी का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। "एमपी धमाका" ने हेमंत खंडेलवाल को अध्यक्ष बनाए जाने की खबर निर्वाचन से पहले ही प्रमुखता से प्रकाशित की थी और एमपी धमाका की यह खबर बिल्कुल सही साबित हुई, जब शाम तक श्री खंडेलवाल की ताजपोशी कर दी गई।
हेमंत खंडेलवाल को प्रदेश भाजपा की कमान सौंपे जाने से बिल्कुल स्पष्ट है कि प्रदेश भाजपा में "मोहन युग" का श्री गणेश हो चुका है।
वरिष्ठ नेता हेमंत खंडेलवाल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की पहली पसंद बने और उन्होंने दिल्ली दरबार में हेमंत खंडेलवाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की जमकर पैरवी की। जिस पर केंद्रीय संगठन ने मुहर लगा दी। इससे स्पष्ट है कि केंद्रीय नेतृत्व ने पुराने गुटों को दरकिनार करते हुए मुख्यमंत्री की पसंद को प्राथमिकता दी। इसलिए अब हेमंत और मोहन की जोड़ी प्रदेश भाजपा में एक नया अध्याय लिखेगी।