एमपी धमाका, उज्जैन
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने गुरुवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभा कक्ष में उज्जैन में आगामी दो दिनों में होने वाले माननीय मुख्यमंत्री के विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारीयों हेतु समीक्षा बैठक की।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयती सिंह, एडीएम प्रथम कौशिक, सीईओ यूडीए संदीप सोनी, सीईओ स्मार्ट सिटी संदीप शिवा एवं सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
बैठक में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर हितग्राहियों को लाने व ले जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर हितग्राहियों को निर्धारित समय पर लाया जाए। बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम स्थल पर अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।