Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

सागर कमिश्नर अनिल सुचारी के बैठक में निर्देश: सभी अधिकारी मुख्यालय में रहकर कार्य करें


आंगनवाड़ी केन्द्रोें के माध्यम से बच्चों को सभी संदर्भ सेवाएं दिलाएं -कमिश्नर
स्कूली छात्र-छात्राओं को किताबों और साइकिल का समय पर वितरण कराएं -कमिश्नर
नागरिकों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराएं -कमिश्नर
कमिश्नर ने संभाग स्तरीय बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा की

एमपी धमाका 
सागर। कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने सागर संभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यालय में रहकर शासकीय दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए।

कमिश्नर ने कहा कि सभी शासकीय अधिकारी, कर्मचारी उनके लिए नियत किए गए मुख्यालय में रह कर अपने शासकीय दायित्वों का निर्वहन करें, इससे उनके शासकीय कार्यों में गतिशीलता आएगी। कमिश्नर ने कहा कि सागर संभाग के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से बच्चों और महिलाओं को पोषण आहार और सभी संदर्भ सेवाएं मिलना चाहिए। उन्होेंने निर्देश दिए कि सागर संभाग के सभी आंगनवाड़ी केन्द्र समय पर खुलें आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों की समुचित संख्या हो इसकी व्यवस्था अधिकारी सुनिश्चित कराएं। कमिश्नर सागर संभाग श्री सुचारी ने यह निर्देश सागर संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए।

कमिश्नर ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जिलेवार समीक्षा करते हुए कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और पर्यवेक्षक निर्धारित मुख्यालय में रहकर कार्य करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि संयुक्त संचालक, उपसंचालक, परियोजना अधिकारी आंगनवाड़ी केन्द्रों की निरंतर मॉनीटरिंग कर आंगनवाड़ी केन्द्रों को स्वच्छ और सुन्दर बनाएं।

कमिश्नर ने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से बच्चों और महिलाओं को संदर्भ सेवाएं मिलना ही चाहिए। बैठक में कमिश्नर ने सागर संभाग में आंगनवाड़ी केन्द्रों के भवनों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि सागर संभाग में स्वीकृत आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण प्राथमिकता से पूर्ण कराएं। बैठक में कमिश्नर ने प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना की जिलेवार समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ हितग्राहियों को प्राथमिकता के साथ दिलाना सुनिश्चित करें। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की जिलेवार समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि सागर संभाग के सभी स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों को बेहतर से बेहतर उपचार मिले, यह सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुनिश्चित करें।
बैठक में कमिश्नर ने कहा कि सागर संभाग के सभी जिलों में वर्षाकाल में होने वाले संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करें। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों और उपस्वास्थ्य केन्द्रों में सर्पदंश से पीढ़ित व्यक्तियों के उपचार के लिए दवाईयों का भण्डारण कराएं और एण्टीवेनम इंजेक्शनों की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं।

बैठक में कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सागर संभाग में दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए एएनएम की सतत उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की स्थिति की भी सतत रूप से समीक्षा करें।

कमिश्नर ने संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सागर संभाग को निर्देश दिए कि वह संभाग स्तर पर जिले स्तर पर खंड चिकित्सा अधिकारियों एवं स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक लेकर स्वास्थ्य सेवाओं की सतत रूप से समीक्षा भी करें। बैठक में कमिश्नर द्वारा शिक्षा विभाग, द्वारा चालू शिक्षा सत्र के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा गया कि चालू शिक्षा सत्र में स्कूली छात्र-छात्राओं को पाठ्य पुस्तकों, साईकिलों को वितरण करना समय पर सुनिश्चित कराए। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि स्कूलों में शिक्षकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित कराएं और छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाना सुनिश्चित करें।
कमिश्नर ने कहा कि सागर संभाग में कम परीक्षा परिणाम वाली शालाओं को चिन्हित करें तथा ऐंसी शालाओं का परीक्षा परिणाम क्यों खराब हुआ इसकी समीक्षा कर ऐंसी शालाओं की शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार करें।

बैठक में कमिश्नर ने लोक निर्माण विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, किसान कल्याण विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की। बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास श्री राकेश शुक्ला, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं श्रीमती नीना गिडियन, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्री बीएल प्रजापति, उपायुक्त जनजातीय कल्याण विकास श्री जगदीश सरबटे, संयुक्त संचालक किसान कल्याण श्री राजेश त्रिपाठी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |