एमपी धमाका, विदिशा
केंद्र सरकार के राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत प्रति माह की 14 तारीख को विदिशा जिले के 14 हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर शासकीय आयुर्वेद औषधालयों में चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाते हैं, लेकिन विभाग द्वारा किसी भी शिविर का प्रचार-प्रसार नहीं किया जाता। जबकि जनसंपर्क विभाग के माध्यम से भी विभाग को समाचार जारी करना चाहिए। लेकिन जिला आयुष अधिकारी को किसी के भी निर्देश की परवाह नहीं है।
प्रचार-प्रसार के अभाव में औषधालय के ग्राम तथा आस-पास के ग्रामों के निवासियों को इन चिकित्सा शिविरों का लाभ नहीं मिल रहा है। जबकि 29 अप्रैल 2025 को कलेक्टर ने आयुष विभाग की समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए थे कि प्रत्येक शिविर का पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाए।