नीरेंद्र चौबे
टीकमगढ़। जिले के चंदेरा थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव में हुई हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी संतोष अहिरवार (39) को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अखिलेश कुशवाहा (35) की हत्या कुल्हाड़ी से की थी। घटना तीन दिन पहले शनिवार रात (5 जुलाई) की है। मृतक और आरोपी पठुलिया बाबा की चौतरियों पर बैठकर बीड़ी-गांजा पी रहे थे। इसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर दोनों में विवाद हो गया। आरोपी ने गुस्से में आकर अखिलेश की गर्दन पर कुल्हाड़ी से तीन वार किए। इससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया।
इन पुराने विवादों की वजह से की हत्या
पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच कई पुराने विवाद थे। पिछले पंचायत चुनाव में आरोपी की पत्नी प्रत्याशी थीं। मृतक ने उनके पक्ष में प्रचार नहीं किया था। इसके अलावा, मृतक ने पहले आरोपी की गाय का सींग तोड़ा था। एक बार उसने आरोपी की गर्भवती गाय को भी मारा था, जिससे गर्भ में पल रहा बच्चा भी मर गया था।
घटना के दो दिन बाद पकड़ाया आरोपी
पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन डॉ. हिमानी खन्ना और पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी मनोहर मंडलोई के निर्देश पर जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने चार टीमें बनाकर आरोपी की तरह शुरू की। घटना के दो दिन बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
कुल्हाड़ी और आरोपी के खून से सने कपड़े जब्त
पुलिस ने आरोपी को सिद्ध बाबा मंदिर के पास सपरार नदी घाट से गिरफ्तार किया। वारदात में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी और आरोपी के खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए गए हैं। खुलासे के दौरान एडिशनल एसपी सीताराम ससत्या, चंदेरा थाना प्रभारी रश्मि जैन सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।