विदिशा, एमपी धमाका
कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिले में रोपित किए जाने वाले पौधों के लिए विभागवार पूर्व में तय किए गए लक्ष्यों की अद्यतन प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने सभी विभागों के जिलाधिकारियों के साथ-साथ जनपदों के सीईओ और निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पौधरोपण अभियान के तहत पिछले तीन वर्षो में रोपित किए गए पौधों की अद्यतन स्थिति से संबंधित जानकारी सहित उपस्थित होंगे। जिसमें प्रमुख रूप से विभागवार रोपित किए गए पौधों की संख्या और वर्तमान स्थिति में कुल कितने पौधे जीवित हैं इत्यादि आंकड़ों की जानकारी प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।
कलेक्टर श्री गुप्ता के द्वारा विभागवार लक्ष्यों के पौधरोपण कार्यो पर विशेष बल देते हुए उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में पौधे लगाए जाने हैं वहां सबसे पहले गड्ढे खनन करने के उपरांत जैविक खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं तत्पश्चात निर्धारित ऊंचाई के पौधे रोपित कराने की प्रक्रिया का क्रियान्वयन किया जाए। उक्त कार्यो के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी उपस्थिति हो इसके लिए उन्हें आयोजन संबंधी कार्यक्रमों की जानकारियां पूर्व में प्रेषित कर उन्हें सम्मानपूर्वक पौधरोपण कार्यक्रम स्थलों पर आमंत्रित किया जाए।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने पिछले तीन वर्षो में रोपित किए गए पौधों की अद्यतन स्थिति का जायजा प्राप्ति के लिए ग्राम स्तर पर आडिट टीम गठित करने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ को दिए हैं। गौरतलब हो कि इस वर्ष काॅ-आपरेटिव बैंक को नीम प्रजाति के पौधारोपण हेतु दो हेक्टेयर भूमि उपलब्ध कराई गई है। उक्त जमीन पर अब तक पौधरोपण के संदर्भ में क्या-क्या कार्यवाही की गई है कि जानकारियां काॅ-आपरेटिव बैंक के सीईओ के द्वारा प्रस्तुत की गई। वहीं विभागीय लक्ष्यों के संदर्भ में रोपित किए गए पौधों की जानकारियां विभागवार जिलाधिकारियों के द्वारा प्रस्तुत की गई हैं।
बेतवा नदी
कलेक्टर श्री गुप्ता ने बेतवा नदी के बाहय मार्ग के किनारो पर स्थित शासकीय भूमि में पौधरोपण कार्यो पर विशेष बल दिया गया है।उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम इस कार्य पर विशेष रूचि लेते हुए बेतवा नदी के बहाव मार्ग ग्रामो में पौधरोपण कार्य नदी के तटो पर अवश्य कराए जाएं। इस कार्य में विभिन्न स्वंयसेवी संगठनो का सहयेाग लिया जाए। उक्त कार्य के लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।