एमपी धमाका, ग्यारसपुर
मंगलवार आज सुबह ग्यारसपुर (विदिशा जिला) के दुर्गा चौक बस्ती में एक दर्दनाक हादसा होते-होते बच गया। जब तेज बारिश के कारण बस्ती के पास चौराहे पर बह रहे पानी की तेज धार में स्कूल वेन का इंतजार कर रहे दो मासूम भाई-बहन बह गए। घटना सुबह उस समय हुई जब याशिका अहिरवार (8 वर्ष) और उसका भाई लक्ष्य अहिरवार (10 वर्ष), जो जेएमजी कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ते हैं, अपनी बस का इंतजार कर रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, याशिका तेज बहाव की चपेट में आ गई। बहन को डूबता देख भाई लक्ष्य उसे बचाने के लिए पानी में कूद पड़ा, लेकिन वह भी बहाव में बह गया। ग्रामीणों की तत्परता से दोनों को किसी तरह बचा लिया गया, बहते हुए बच्चों को पानी के बहाव से निकालकर राजेश जैन, मन्नू रैकवार, तखत सिंह दांगी, पंकज जैन ने घर पहुंचाया।
कस्बा बागरोद के शिवराज अहिरवार अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से ग्यारसपुर में आए हैं। पुरानी कन्या शाला के पास किराए पर रह रहे हैं। हादसे के वक्त माता-पिता घर पर नहीं थे, बच्चों को उनकी दादी ने स्कूल के लिए तैयार किया था। बताया जा रहा है कि आज बच्चों की टेस्ट परीक्षा थी, इसलिए वे स्कूल जाने को मजबूर हुए।
वहीं दूसरी ओर, प्रशासन द्वारा बारिश के कारण अवकाश घोषित किया गया। लेकिन इसकी सूचना समय पर अभिभावकों को नहीं दी गई। स्कूल प्रशासन ने छुट्टी की घोषणा स्कूल खुलने के बाद की, जबकि एक दिन पहले से ही तेज बारिश हो रही थी। यदि समय रहते बच्चों को पानी से न निकाला जाता तो कुछ भी हो सकता था?