Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

आर्मी भर्ती 22 अगस्त की रात्रि 12 बजे से, प्रशासनिक तैयारियां पूरी



एमपी धमाका, विदिशा

विदिशा जिला मुख्यालय पर 22 अगस्त की रात्रि 12 बजे से अग्निवीर सेना भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। खेल स्टेडियम परिसर में आयोजित भर्ती प्रक्रिया के लिए तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर ने गुरूवार की सायंकाल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने पुलिस अधिकारीकर्मचारियों को दायित्वों के निर्वहन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश व सावधान सतर्कता पर विशेष प्रकाश डाला और नियत ड्यूटी पाइंट पर मुस्तैद चैकन्ना रहने निर्देशित किया है।

अपर कलेक्टर ने आर्मी भर्ती रैली प्रक्रिया के संपादन हेतु विभागीय जिलाधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का समीक्षात्मक बैठक के माध्यम से जायजा लिया है। उन्होंने कहा है कि सभी विभागो के द्वारा कार्यो के संपादन की रिहर्सल की गई हैै आर्मी आफीसरो के द्वारा जिन कार्यो को करने के लिए बोला जाए उन्ही कार्यो को करें। प्रशासनिक दृष्टिकोण से सभी विभागो के जिलाधिकारीकर्मचारी भर्ती प्रक्रिया में सहयोग हेतु कृत संकल्पित है।

अपर कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित इस बैठक में रेल्वे स्टेशनबस स्टेण्ड पर अभ्यर्थियों के लिए किए गए प्रबंधो तथा सहायता केन्द्रो और उपरोक्त दोनो स्थलों से भर्ती स्थल खेल स्टेडियम परिसर तक आने जाने के लिए किए गए वाहनो के प्रबंधमार्ग पर लगाए गए साइनेज बोर्डअभ्यर्थियों को सस्ती दर पर होटल लाॅजधर्मशाला में रूकने के जानकारी बस स्टेण्ड व रेल्वे स्टेशन पर किए गए प्रदर्शन हेतु सूचना बोर्डआटो से आने जाने के लिए निर्धारित किराया के अलावा रेल्वे स्टेशनबस स्टेण्ड तथा खेल स्टेडियम परिसर में चिकित्सीय व्यवस्था के साथ-साथ भर्ती के दौरान दस्तावेंजो के सत्यापन कार्यो के लिए तैनात किए गए कर्मचारियो तथा कंट्रोल रूम और स्थायीअस्थायी क्षेत्रो में साफ सफाईशौचालय तथा बिजली की आपूर्ति इत्यादि के साथ-साथ चिकित्सीय सुविधाएं और सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से उठाए जाने वाले कदमों के संबंध में पृथक-पृथक जानकारी प्राप्त की है।

 

अभ्यर्थियों हेतु जिलेवार शेड्यूल

 विदिशा जिला मुख्यालय पर आर्मी भर्ती रैली प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू होगी जो एक सितम्बर तक जारी रहेगी जिसमें 15 जिलो के अभ्यर्थियों हेतु आयोजित आर्मी अग्नि वीर भर्ती रैली में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए जिलेवार नियत तिथि को उपस्थित होने की सूचनाएं पूर्व में ही प्रेषित की गई है।

 आर्मी भर्ती रैली प्रक्रिया के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी ने बताया कि विदिशा जिला मुख्यालय के खेल स्टेडियम परिसर में 22 अगस्त को बैतूल जिले के 634 अभ्यर्थी शामिल होंगे। शनिवार 23 अगस्त को छिंदवाडा के 373, पन्ना के 193 और नरसिंहपुर के 191 अभ्यर्थी शामिल होंगे। रविवार 24 अगस्त को पांर्डुना के 48, हरदा के 53, गुना के 228 और राजगढ जिले के 361 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

सोमवार 25 अगस्त को आयोजित आर्मी भर्ती प्रक्रिया में पूर्व पंजीकृत अभ्यर्थियों में से राजगढ जिलेे के 747 शामिल होंगे। जबकि मंगलवार 26 अगस्त को नर्मदापुरम के 450, अशोकनगर के 49 और दमोह जिले के 200 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसी प्रकार बुधवार 27 अगस्त को सीहोर जिले के 769, विदिशा के 280, भोपाल के 229 तथा रायसेन जिले के 192 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

इसके अलावा 29 अगस्त को पूर्व उल्लेखित सभी जिलो के 842 तथा शनिवार 30 अगस्त को 893 अभ्यर्थी शामिल होंगे। मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ राज्य के सभी जिलो के अभ्यर्थियों हेतु दो दिन भर्ती रैली प्रक्रिया का आयोजन किया गया है तदानुसार 31 अगस्त को 595 अभ्यर्थी और सोमवार एक सितम्बर को 229 अभ्यर्थी भर्ती रैली प्रक्रिया में शामिल होंगे।

 कलेक्ट्रेट में संचालित कंट्रोल रूम

 आर्मी भर्ती प्रक्रिया से संबंधित तमाम जानकारियां प्राप्ति और संप्रेषण के लिए कंट्रोल रूम में प्रबंधन सुनिश्चित किए गए हैं। कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 225 में संचालित कंट्रोल रूम का संपर्क नम्बर 07592-181 या 07592-237880 है जबकि मोबाइल नंबर 7400507766 है। कंट्रोल रूम में तिथिवार तीन-तीन पाॅलियो में अधिकारीकर्मचारियों की तैनाती की गई है।

 अग्निवीर भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए रुकने हेतु होटल की सूची

अग्रवाल धर्मशाला(राजेश अग्रवाल)- 9425463674, सोनू अरोरा (रोशन रेसीडेंसी)- 9827067320, अजय शर्मा (राधिका रेस्टोरेंट)- 9893611984, नायब अली (अर्श पैलेस)- 8989821277, कृष्ण होटल वृंदावन होटल माधव गंज- 9827095991, मोतीश्री होटल- 9406931787, द प्राइड होटल- 9826285342, होटल सूर्या- 9425393969, होटल राजावत- 942517889, होटल आमंत्रण- 8120504067, होटल सुरक्षा- 8959098959 इत्यादि शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |