विदिशा, एमपी धमाका
में. डी एस लोधी किसान सेवा केंद्र पर प्राप्त शिकायत की जांच कार्रवाई की गई है। एक उपभोक्ता द्वारा शिकायत की गई थी कि इंडियन पेट्रोल पंप ठर्र पर एक उपभोक्ता द्वारा पेट्रोल डलवाया था 2 किलोमीटर चलने के बाद गाड़ी बंद हो गई, फिर धक्का देकर पालकी गांव में गाड़ी दिखाई जिसमें गाड़ी के टैंकर में पानी निकला पाया गया।
प्राप्त शिकायत के आधार पर जांच टीम द्वारा पेट्रोल पंप की जांच की गई, जिसमें टैंक में डिप रोड में केमिकल लगाकर पानी की जांच करने पर टैंक में पानी नहीं पाया गया , स्टॉक सत्यापन पर पेट्रोल के स्टॉक में अंतर पाया गया है जिसके फलस्वरूप 4900 लीटर पेट्रोल जप्त किया गया है जिसकी कीमत 533626 रूपये है। पंप पर नापतौल इंस्पेक्टर द्वारा जांच करने पर सत्यापन का सर्टिफिकेट नहीं पाया गया। जिसका प्रकरण तैयार किया गया। पंप पर आवश्यक सुविधाओं (निशुल्क हवा मशीन नहीं पाई), स्टॉक पंजी नहीं पाई गई। उक्त स्थिति का पंचनामा तैयार किया गया और कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया किया जाएगा।