एमपी धमाका, विदिशा
पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज भोपाल ओमप्रकाश त्रिपाठी, सेना के ब्रिगेडियर कर्नल, पुलिस अधीक्षक विदिशा रोहित काशवानी ने जिला खेल स्टेडियम परिसर में निरीक्षण कर 22 अगस्त से अग्निवीर सेना भर्ती रैली की तैयारियों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक ने कहा कि भर्ती रैली में शामिल होने वाले विभिन्न जिलों से आने वाले युवाओं की सुविधा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। भर्ती स्थल तक आने-जाने वाले मार्गों पर संकेतक चिन्ह लगाए जाएं तथा रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर आवश्यक सूचना प्रसारित करने के लिए विशेष प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे, अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ओ.पी. सनोडिया, नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह, नपा सीएमओ दुर्गेश सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद राज, थाना यातायात प्रभारी आशीष राय, रक्षित निरीक्षक भूर सिंह चौहान सहित अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा।
समीक्षा के दौरान संपूर्ण कानून व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, आवागमन व्यवस्था, सुरक्षा उपाय एवं समन्वय को लेकर विस्तृत रणनीति साझा की गई तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।