एमपी धमाका, विदिशा
सामुदायिक भवन, पुलिस लाइन, विदिशा में रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर आज स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी को राखी बांधकर उनके प्रति स्नेह एवं सम्मान प्रकट किया।
इस अवसर पर केजी-2 कक्षा के बच्चों ने लटेरी एसडीओपी अमरेश बोहरे, बासौदा एसडीओपी सुश्री शिखा भल्लावी, कुरवाई एसडीओपी सुश्री रोशनी सिंह सहित सभी थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारियों/ कर्मचारियों को राखी बांधी तथा पुलिस परिवार द्वारा नन्हें-मुन्ने बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया।
इस दौरान पुलिस स्टाफ सहित स्कूल की वाइस प्रिंसिपल श्रीमती बबीता साहू, मदर टीचर एवं एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर के साथ स्कूल के कुल 24 बच्चे उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को स्नेहपूर्वक आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।