Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी



उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुरस्कृत हुए

एमपी धमाका, विदिशा
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व पर जिला मुख्यालय पुलिस परेड ग्राउण्ड पर कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री गुप्ता के साथ पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने सफेद रंग की जिप्सी वाहन पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात् समारोह में हर्ष फायर उपरांत प्रगति के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारों को मुक्त आकाश में छोड़कर स्वतंत्रता का संदेश दिया गया। 

एलईडी पर लाइव प्रसारण

प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव के लाइव उद्बोधन का पहली बार कार्यक्रम स्थलों पर सीधा प्रसारण हुआ। इसके लिए जिला मुख्यालय में बड़ी साइज की छह एलईडी लगाई गई थी जिन पर लाइव प्रसारण का अवलोकन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहित सभी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न विभागो के वरिष्ठ, कनिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, शैक्षणिक संस्थाओं के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमो को प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री के संदेश का सीधा प्रसारण देखा, सुना। 

 मुख्य समारोह स्थल पुलिस परेड़ ग्राउण्ड पर परेड कमाण्डर  बीएस चौहान के नेतृत्व मेें 13 दलों के द्वारा मार्च पास्ट किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर ने परेड कमाण्डर सहित दलों के दलनायकों से परिचय प्राप्त किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम

जिले की चार शैक्षणिक संस्थाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें सांदीपनी स्कूल बरईपुरा के विद्यार्थियों द्वारा मेरे देश की धरती सोना उगले....., नारायण स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा रंग दे बंसती, थोडी सी धूल मेरे वतन की....., पीएम श्री महारानी कन्या महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा यह देश है वीर जवानों का......, और अंत में साकेत एमजीएम स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा भारत देश की एकता अखण्डता को रेखांकित करने वाले गायन का चित्रण प्रस्तुत किया गया।

शौर्या दल

 स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में शौर्या दल ने भी मार्चपास्ट में शामिल होकर सहभागिता निभाई है वहीं पुलिस बैंड दल व वात्सल्य स्कूल बैड दल ने परेड में शामिल होकर  देशभक्ति पर आधारित मनमोहक धुन का वादन करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी गई।

मीसाबंदी, परिजन सम्मानित

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर ने जिले के मीसाबंदियों का स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह स्थल पर शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।

अंगदानदाताओं के परिजन सम्मानित हुए

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम स्थल पर राज्य शासन की मंशा के अनुरूप अंगदान करने वाले व उनके परिजनों को सम्मानित किया है।

पुरस्कृत

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता कैलाश रघुवंशी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रीति राकेश शर्मा ने जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों और स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट स्थान हासिल करने पर उन्हें प्रशंसा पत्र एवं शील्ड प्रदाय कर सम्मानित किया।

गौरतलब हो कि जिला मुख्यालय पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिले के 84 चयनितों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अलावा परेड़ में शामिल व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों पर जूरी द्वारा चयनित प्रथम तीन दलों के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया है।
कार्यक्रम स्थल पर न्यायाधीशगण, जनप्रतिनिधि, के साथ-साथ अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक, शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थी व गुरूजन पत्रकारों के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन डाॅ दीप्ति शुक्ला ने किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |