Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

विदिशा जिला पंचायत अध्यक्ष का मुक्तिधामों का आइडिया... मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश में लागू किया



एमपी धमाका, विदिशा

विदिशा जिला पंचायत अध्यक्ष के 'सर्व सुविधायुक्त मुक्तिधामों' का आइडिया अब पूरे मध्यप्रदेश में लागू होने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विदिशा जिले के साथ पूरे मध्यप्रदेश के मुक्तिधामों को एक साल में संवारने की घोषणा की है।
याद दिलाते चलें कि पिछले वर्ष अक्टूबर 2024 को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता कैलाश रघुवंशी ने विदिशा जिले के मुक्तिधामों को सर्व सुविधा युक्त बनाने की मुहिम शुरू की थी। यह केवल एक योजना नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा, आस्था और मानवीय संवेदनाओं से जुड़ा एक पुनीत संकल्प था।

इस दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए, 30 अक्टूबर 2024 को जिला पंचायत अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को जिले के मुक्तिधामों की तत्कालीन स्थिति से अवगत कराया एवं उनके निर्माण व मरम्मत हेतु एक मांग पत्र भी सौंपा।
मुख्यमंत्री ने इस जनभावना से जुड़े विषय को अत्यंत गंभीरता से लिया और तत्काल प्रभाव से इस प्रस्ताव को 'ए+ सीएम मॉनिट' में सम्मिलित करते हुए, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग (RES) से विस्तृत प्रस्ताव तैयार करवाया।

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कैलाश रघुवंशी ने बताया कि हमारे प्रदेश के मुखिया ने सेवा संकल्प एवं जनभावनाओं को सर्वोपरि रखते हुए, इस कार्य को न केवल प्राथमिकता दी, बल्कि पूरे प्रदेश स्तर पर इस संकल्प को पूर्ण करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होंने यह घोषणा की है कि वर्ष 2026 तक पूरे प्रदेश के सभी श्मशानों को संवारकर सर्व सुविधा युक्त बनाया जाएगा।

इस प्रदेशव्यापी अभियान में विदिशा जिले ने अग्रणी भूमिका निभाई है। जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रयासों से, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (RES) विभाग द्वारा पूरे जिले के गांवों का सर्वे कराकर लगभग 70 करोड़ रुपए का एक विस्तृत प्रोजेक्ट तैयार कर जिला पंचायत से पारित कराया गया है।

इसके अतिरिक्त पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने भी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी श्मशान घाटों को मुख्य मार्गों से सीसी रोड द्वारा जोड़ा जाए, श्मशान भूमि का विधिवत सीमांकन कर उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाए, और वहां फेंसिंग एवं पौधारोपण सुनिश्चित किया जाए।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति गीता कैलाश ने बताया कि यह हम सभी विदिशा वासियों के लिए अत्यंत गौरव और खुशी की बात है कि विदिशा से शुरू हुआ यह सेवा संकल्प और जनभावनाओं के सम्मान का आंदोलन अब पूरे मध्यप्रदेश का एक महत्वपूर्ण अभियान बनेगा। यह सफलता जनता की अटूट आस्था और हमारे सामूहिक संघर्ष की जीत है।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने जताया आभार 

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता कैलाश रघुवंशी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विदिशा सांसद एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल एवं सभी सहयोगी जनप्रतिनिधियों, सभी संबंधित अधिकारियों और विशेष रूप से अपने समस्त विदिशा परिवार वासियों का आभार व्यक्त किया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |