एमपी धमाका
टीकमगढ़ में जतारा के पास दिगोडियन सरकार का बेहद प्राचीन हनुमानजी का मंदिर है। यहां के पुजारी ने बताया कि पहले यहां जंगल था और हनुमान जी की प्रतिमा एक पेड़ के नीचे विराजित थी। एक बार अंग्रेज यहां से निकाला और उसकी नजर हनुमान जी की प्रतिमा पर पड़ी और बोला दी गॉड इन तभी से इनका नाम दिगोडियन सरकार हो गया।