Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

देश का एकलौता पीएम मित्रा पार्क मप्र में...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को करेंगे शिलान्यास


युद्ध स्तर पर कार्यक्रम की तैयारियां जारी
---
अब तक 91 कम्पनियों को 1300 एकड़ भूमि हुई आवंटित

एमपी धमाका, भोपाल 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 सितम्बर को देश के पहले पीएम मित्रा पार्क की आधारशिला रखेंगे। धार जिले के भैंसोला में स्थापित होने वाले देश के पहले पीएम मित्रा पार्क में देश की अग्रणी 114 टेक्सटाइल कम्पनियों से 23 हजार करोड़ रूपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। इन प्रस्तावों में से 91 कम्पनियों और इकाइकों के आवेदन स्वीकृत किये जाकर 1294 एकड़ से अधिक भूमि आवंटित किये जाने की अनुशंसा की जा चुकी है। 17 सितम्बर की तैयारियों के लिए जिला और पुलिस प्रशासन सहित भोपाल के उच्च अधिकारियों की निगरानी में कार्य युद्धस्तर पर जारी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं इस कार्यक्रम की पूरी जानकारी ले रहें हैं।

प्रधानमंत्री स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री श्री मोदी 17 सितम्बर को 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान का शुभारंभ 'सुमन सखी' चैटबॉट को लांच करेंगे। जनजातीय स्व-सहायता समूहों से स्वदेशी उत्पादों की खरीद और यूपीआई से भुगतान, सेवा पर्व एवं आदि कर्मयोगी अभियान का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी "एक बगिया मां के नाम" अभियान के तहत महिला लाभार्थियों को पौधों का वितरण, एक करोड़ सिकल सेल कार्ड के वितरण सहित स्वदेशी पखवाड़े का शुभारंभ भी करेंगे। कार्यक्रम में लाड़ली बहनें, स्व-सहायता समूह के स्वास्थ्य एवं स्वावलंबन योजना के हितग्राही सहित टेक्सटाइल एवं गारमेंट क्षेत्र के प्रमुख उद्यमी, युवा उद्यमी, महिला उद्यमी एवं हितग्राही उपस्थित रहेंगे। 

70 विशेष पुलिस अधिकारियों सहित 2300 पुलिस जवान तैनात होंगे

कार्यक्रम की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है। धार एएसपी विजय डावर ने बताया कि पीएम मित्रा पार्क के हर हिस्से में पुलिस की पूरी निगरानी की जा रही है। यहां 70 विशेष पुलिस अधिकारियों में 40 डीएसपी 20 एएसपी स्तर के और 2300 पुलिस बल तैनात किया जाएगा। 

पीएम मित्रा पार्क की स्थापना में अब तक

पीएम मित्रा पार्क में 91 कंपनियों द्वारा 23 हजार करोड़ का निवेश किया गया है। जिन्हें 1294 एकड़ भूमि आवंटित की जा चुकी है। 220 केवीए का सब स्टेशन स्थापित होगा। 20 एमएलडी का कॉमन एफ्ल्यूएन्ट ट्रीटमेंट प्लांट, 10 एमवीए का सौर ऊर्जा प्लांट के साथ ही 95750 वर्गमीटर क्षेत्र में फैली 81 प्लग एंड प्ले यूनिट्स, दो केंद्रीयकृत स्टीम बॉयलर और पाइप लाइन नेटवर्क के साथ ही श्रमिकों व महिला कर्मचारियों के लिए आवास व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |