Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

मुख्यमंत्री 7 सितंबर को मऊगंज जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में देंगे करोड़ों की सौगात



देवतालाब में आयोजित कार्यक्रम में 241.33 करोड़ रूपये के कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं भूमिपूजन

एमपी धमाका, मऊगंज

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 7 सितंबर को मऊगंज जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बहुती प्रपात का अवलोकन करेंगे तथा देवतालाब में शिव मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। डॉ. यादव देवतालाब में आयोजित कार्यक्रम में 241.33 करोड़ रूपये के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। 
मुख्यमंत्री जी लोक निर्माण विभाग (भवन सड़क) के 19.45 करोड़ के तीन कार्यों, लोक निर्माण (भवन) के 15.99 करोड़ रूपये के दो कार्यों, एक करोड़ 56 लाख रूपये की लागत से निर्मित मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम तथा मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल के 50 लाख रूपये से निर्मित कार्य का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव इस अवसर पर 133.98 करोड़ रूपये की लागत से बनाई जाने वाली 11 सड़कों, 50.37 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले दो भवनों, 18.28 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले दो भवनों तथा एक करोड रूपये की लागत से बनाये जाने वाले पशुपालन विभाग के नवीन कार्यालय एवं पॉली क्लीनिक भवन का भूमिपूजन करेंगे। 
मुख्यमंत्री जी द्वारा किये जाने वाले भूमिपूजन कार्यों में खर्रा से मऊगंज वाया बेलहा नानकार चमड़िया, पर्वा, मगनिया, बैजला, करही, पहरखा, सैलया, पन्नीमार्ग, खटखरी फोरलेन वाईपास मार्ग, घोरहा से खुजबा सुखदेव सिंह थापा हरूआ, खुजवा, सुअरहा, खुजरहन मार्ग, सूजी से अर्जन कहुआ पहुंच मार्ग, रघुनाथगंज से मनिकवार वाया पलिया शुकलान, करौदहा, मिसिरगवां मार्ग, गंगेव उमरिया गेरूआरी मार्ग, देवरा फरेदा से मनिकवार वाया हार्देहा मार्ग, कोरिगवा अस्पताल से मौलिया नरैनी तक फुलहा से भूसी तक मार्ग, डगडौआ एनएच से सतखरा तक मार्ग, फुलहा से झूसी मार्ग तथा देवतालाब नईगढ़ी रोड से गनिगवां श्री अखिलेश सिंह के घर तक के मार्ग शामिल है। इसी प्रकार मऊगंज में संयुक्त जिला कार्यालय, राजस्व विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए आवास गृहों, सर्किट हाउस तथा देवतालाब के शासकीय महाविद्यालय में स्टेडियम के निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री जी द्वारा भूमिपूजन किया जायेगा। 

कमिश्नर ने मुख्यमंत्री जी के दौरे की तैयारियों का लिया जायजा

मऊगंज 05 सितम्बर 2025. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 7 सितम्बर को एक दिवसीय प्रवास पर मऊगंज जिले में देवतालाब आएंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन स्थल और मनोरम प्रपात बहुती का भ्रमण करेंगे। मुख्यमंत्री देवतालाब में प्रसिद्ध शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद स्टेडियम देवतालाब में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। कमिश्नर बीएस जामोद तथा डीआईजी राजेश सिंह चंदेल ने मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित भ्रमण स्थलों का दौरा करके तैयारियों का जायजा लिया। मुख्य कार्यक्रम स्थल में कमिश्नर ने मंच की व्यवस्था, साउण्ड सिस्टम, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि तीनों कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा और वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था करें। मंच पर केवल सूचीबद्ध विशिष्ट व्यक्तियों को ही प्रवेश दें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन शामिल होंगे। इनके बैठने और पानी की समुचित व्यवस्था करें। वर्षाकाल को ध्यान में रखकर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। 
       कमिश्नर ने इसके बाद देवतालाब मंदिर का भ्रमण कर मुख्यमंत्री जी के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया। कमिश्नर ने मंदिर की साफ-सफाई तथा साज-सज्जा के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। कमिश्नर तथा डीआईजी ने भगवान शिव के दर्शन तथा पूजा-अर्चना की। इसके बाद कमिश्नर ने बहुती जलप्रपात का भ्रमण किया। निरीक्षण के समय उपस्थित कलेक्टर मऊगंज संजय कुमार जैन ने मुख्यमंत्री जी के दौरे के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |