एमपी धमाका
विदिशा। 15 दिन पूर्व सांची भोपाल रोड जिंद बाबा के पास रोड के गड्ढे सांची के एमपी तिवारी के लिए दर्दनाक मौत का कारण बन गए। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों ने गड्ढे भरने में कोई रुचि नहीं ली और खानापूर्ति की, जिससे लगता है कि प्रशासन बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।
अव्यवस्था का आलम यह है कि बस स्टैंड से लेकर गुलाब वाटिका, राजस्व आवास परिसर, विवेकानंद चौराहा और आगे हाईवे पर दोनों तरफ बड़े-बड़े वाहन खड़े हो जाते हैं लेकिन इन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नहीं है। इसके अलावा विवेकानंद चौराहा से सांची बाईपास तक सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिंद बाबा के पास एक व्यक्ति की जान चले जाने के बावजूद केवल खाना पूर्ति की गई।
बताते चलें कि सांची के वरिष्ठ समाजसेवी 75 वर्ष के मोहन प्रसाद तिवारी 15 दिन पहले अमराई होटल के पास गड्ढों के कारण दोपहिया वाहन से संतुलन खोने से रोड पर गिर पड़े थे और पीछे से आ रहे डंपर के पिछले पहिया के नीचे आने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई थी। लेकिन विवेकानंद चौराहा से लेकर सांची बाईपास तक के गड्ढे आज तक नहीं भरे गए हैं।