टीकमगढ़, नीरेंद्र चौबे
जतारा के शिवम चौबे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर आज जतारा में सभी समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर मौन जुलूस निकाला और एसडीओपी को ज्ञापन देकर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। इससे पूर्व हुई श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने होनहार और निर्विवाद युवक शिवम् की मौत को लेकर आक्रोश जताया और पुलिस प्रशासन से ठोस कदम उठाकर संदिऊ मामले का पर्दाफाश करने का आग्रह किया।
जतारा निवासी 28 वर्षीय शिवम चौबे 29 अगस्त को रहस्यमय तरीक़े से यूपी के मऊरानीपुर से लापता हो गए थे। काफी खोजबीन के बाद 31/9/2025 को शिवम का शव यूपी के ही सपरार बांध में मिला था। शिवम की मौत को लेकर आज नगर के और आसपास के ग्रामीण अंचलों से आए सभी समाज के लोगों ने शिवम चौबे को श्रद्धांजलि दी। सभी लोगों एकत्रित होकर उच्च स्तरीय जांच हेतु ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने का निर्णय लिया। सैकड़ो लोग सड़कों पर निकल पड़े। लोगों ने शिवम चौबे को श्रद्धांजलि देकर मौन पैदल मार्च निकाला और एसडीओपी को घटना का जल्द खुलासा करने के लिए ज्ञापन सौंपा। श्रद्धांजलि सभा में जतारा के सभी वर्ग समाज के लोग एवं क्षेत्र से आए हजारों लोग शामिल हुए।