एमपी धमाका, भोपाल
भोपाल संभागायुक्त संजीव सिंह ने कहा है कि संभागीय अधिकारी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की नियमित समीक्षा करें। जिन जिलों में ज्यादा शिकायतें लंबित हैं, वहां संभागीय अधिकारी स्वयं जाकर शिकायतों का निराकरण तेजी से करवाएं। उन्होंने यह निर्देश संभागायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। बैठक में राजस्व उपायुक्त श्रीमती किरण गुप्ता, संयुक्त आयुक्त विनोद यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
संभागायुक्त श्री सिंह ने कहा कि भोपाल संभाग के सभी जिलों में शासन की योजनाओं का लाभ समय पर मिले। सभी जिलों में खाद वितरण की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, नवीन राशन कार्ड, लाड़ली लक्ष्मी बहना योजना, छात्रवृत्ति सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों में सड़कों, नालियों, साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था रखी जाए।
संभागायुक्त ने कहा कि संभाग में शासन के निर्देशानुसार आदि कर्मयोगी अभियान का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। अभियान अंतर्गत 15 सितंबर से 30 सितंबर तक आदि कर्मयोगी, आदि सहयोगी और आदि साथी की नियुक्ति करना सुनिश्चित करें। आदि सेवा के अंतर्गत जनजाति बाहुल्य ग्रामों में ग्राम विकास योजना का निर्माण होगा। ग्रामों में जन जागरण यात्रा भी निकाली जाएगी।
संभागायुक्त श्री सिंह ने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पर्व भी मनाया जाएगा। राज्य सरकार विकास, जन कल्याण और सुराज के लिए प्रतिबद्ध है, इसके लिए सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया जाएगा। संभागायुक्त ने नरवाई प्रबंधन हेतु कृषि कल्याण एवं विकास विभाग अधिकारी को खरीफ फसल के लिए जिलों में हैप्पी सीडर, सुपर सीडर की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं प्रस्तावित लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने इन उपकरणों के व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए।