एमपी धमाका, संतनगर, भोपाल
कर्मयोगी ब्रह्मलीन संत हिरदाराम साहिब की प्रेरणा से वर्ष 1987 में शुरू हुआ सेवा सदन अस्पताल अब नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में नया इतिहास रच चुका है। राजधानी के एयरपोर्ट रोड, गांधी नगर के पास 6 एकड़ भूमि पर तैयार हुआ यह आधुनिक नेत्र चिकित्सालय अब पूरे मध्यभारत का सबसे बड़ा आई सुपर स्पेशलिटी सेंटर बन गया है।
1.30 लाख वर्गफीट क्षेत्रफल में फैले इस तीन मंजिला अस्पताल का निर्माण 45 करोड़ रुपए की लागत से हुआ है। यहां मरीजों को आंखों से जुड़ी हर गंभीर बीमारी का विश्वस्तरीय इलाज एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगा।
सिद्ध भाऊ जी ने बताया कि यह अस्पताल एनएबीएच मान्यता प्राप्त है और इसे सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल के रूप में विकसित किया गया है। देश–विदेश के दाताओं व जीव सेवा संस्थान के सहयोग से यह भव्य परियोजना साकार हुई है। फिलहाल प्रतिदिन 450 रोगियों की ओपीडी होती है, लेकिन नए भवन के शुरू होने के बाद क्षमता 1000 से 1500 मरीज प्रतिदिन तक बढ़ जाएगी।
नई सुविधाएं और विशेषताएं
• 11 अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर — जहां हर साल 50,000 से अधिक नेत्र शल्यक्रियाएं संभव।
• ऑपरेशन थिएटर कॉम्प्लेक्स और लॉजिक डिपार्टमेंट की आधुनिक व्यवस्था।
• रेटिना, कॉर्निया, ग्लॉकोमा, आक्यूलोप्लास्टी, ऑर्थोप्टिक्स, कॉन्टेक्ट लेंस, पेरिमेट्री जैसी सभी विशेष क्लीनिक।
• लो विजन मरीजों के लिए एडवांस स्क्रीनिंग और उपचार की अनोखी सुविधा।
यह भवन सिर्फ इलाज का केंद्र नहीं, बल्कि नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में नया मील का पत्थर है, जो हजारों मरीजों की जिंदगी में रोशनी बिखेरेगा।
लोकार्पण अवसर
इस भव्य नेत्र चिकित्सालय का लोकार्पण 21 सितंबर 2025 को संत हिरदाराम साहिब जी के 120वें अवतरण दिवस पर सिद्ध भाऊ जी, महापौर मालती राय, सांसद आलोक शर्मा, भाजपा प्रदेश महामंत्री व दक्षिण पश्चिम विधायक भगवानदास सबनानी, भोपाल नगर निगम परिषद सदस्य राजेश हिंगोरानी, सीहोर विधायक सुदेश राय व उनकी धर्मपत्नी अरुणा राय द्वारा किया गया।
इसके अतिरिक्त सुरेंद्र उपाधिया, राम बंसल, केवलरामानी, कर्नल मदन मोहन, डॉ. पामेला, डॉ. प्रेरणा किरण सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भी सेवा सदन टीम को शुभकामनाएं दीं और संस्थान के जन सेवा के संकल्प की सराहना की।