एमपी धमाका, सागर
पर्व की वाहन रैली के दौरान सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले नारों से आक्रोशित शिवसेना, विश्व हिंदू परिषद, हिंदू महासेना, बजरंग दल और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ ने बरसते पानी में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेखित है कि शहर की शांति सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले आपत्तिजनक नारे लगाने वाले आराजक तत्वों पर रासुका एवं बुलडोजर की कार्रवाई की जावे। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान करने वालों पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए। सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों का शासकीय राशन पानी बंद किया जाए।
शिवसेना उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि तिरंगे का अपमान करने वालों पर अभी तक मुकदमा दर्ज ना होना पुलिस की बड़ी नाकामी है।
हिंदू जागरण मंच अध्यक्ष डॉ उमेश सराफ ने कहा कि कटरा में चक्काजाम कर जबरन दुकानें बंद करने वाले तत्वों पर तत्काल मुकदमा दर्ज होना चाहिए। शिवसेना जिला प्रमुख दीपक सिह लोधी ने कहा कि कटरा के पास चक्काजाम कर रहे युवकों ने विश्व हिन्दू परिषद जिला उपाध्यक्ष विकास चौरसिया के घर में घुस कर तोड़फोड़ मारपीट की। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए।
कपिल स्वामी ने कहा कि सागर के शुक्रवारी, शनिचरी पर अवैधानिक गतिविधियों का क्रम भी बड़े स्तर पर जारी है। हिंदू महासेना अध्यक्ष कौशल यादव ने कहा कि सौहार्द बिगाड़ने वाले नारों की साजिश रची गई। जिसकी जांच होनी चाहिए।
शिवसेना जिला प्रभारी विकास सिंह ने कहा कि शहर की शांति सौहार्द बिगाड़ने वाले कट्टरपंथियों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
शिवसेना जिला संगठन प्रमुख हेमराज आलू ने भी नारों की कड़ी निन्दा की। खुफिया एजेंसियों को संज्ञान लेकर इसकी जांच करनी चाहिए।
ज्ञापन छापने वालों में पंकज दुबे, आशुतोष तिवारी, विश्व हिंदू परिषद शशांक ठाकुर, बिजेंद्र पटेल, शिवसेना के शिवशंकर दुबे, धर्मेन्द्र यादव, देवराज शुक्ला, महेंद्र पटवा, सचिन जैन, गौरव बड़कुल, अजीत जैन, रवि राज, विकास शर्मा, चुटकी रजक, अजय बुंदेला, नमन बैध, रवि सेन, सुमित भार्गव, शशांक रावत, राहुल राय, दीपक रैदास, पंकज आठिया, राहुल बिट्ठल, बिट्टू पहलवान आदि शिवसैनिकों सहित सभी हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता शामिल थे।