एमपी धमाका, विदिशा
सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों की कार्यालयों में उपस्थित समय से तय करने के लिए शासन के निर्देश पर कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने टीएल मीटिंग में जिला अधिकारियों को सार्थक एप पर उपस्थित लगाने के निर्देश दिए थे, इसके साथ ही जिला कोषालय अधिकारी को सख्त निर्देश थे कि सार्थक एप की उपस्थिति के आधार पर ही वेतन आहरण किया जाए। लेकिन कलेक्टर के निर्देश को ठेंगा दिखाते हुए कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी आज भी सार्थक ऐप पर हाजिरी नहीं लग रहे हैं और उनका वेतन कोषालय से निकल रहा है।
हालत यह है कि आयुष विभाग के अधिकारियों और पैरामेडिकल स्टाफ व कर्मचारियों ने सार्थक एप पर नियमित रूप से उपस्थिति नहीं लगाई फिर भी सभी कर्मचारियों और चिकित्सकों का अगस्त 2025 का वेतन भुगतान कर दिया गया। विभाग में आयुक्त, संचालनालय आयुष भोपाल और कलेक्टर के आदेश का पालन नहीं हो रहा है।