दीपक तिवारी, एमपी धमाका
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने आज भोपाल में सत्ता और संगठन की बैठक लेकर कई दिशा निर्देश जारी किए। शिव प्रकाश जी कल रात्रि में भोपाल पहुंच गए थे।
आज सुबह हुई बैठक में कुछ नगर पालिकाओं में चल रहे घमासान और अनुशासनहीनता को लेकर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की मौजूदगी में गंभीरता से चर्चा हुई। इसके अलावा प्रशासनिक कसावट, सेवा पखवाड़ा अभियान और जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में संगठन और पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया गया। नगरीय निकायों में चल रही उठापटक को लेकर जल्द समाधान पर भी चर्चा हुई।
बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद रहे।