एमपी धमाका, विदिशा
थाना सिविल लाइन पुलिस ने पुलिस अधीक्षक विदिशा रोहित काशवानी के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के मार्गदर्शन में रुसल्ला रोड बाईपास के पास मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर 10 ग्राम ब्राउन शुगर (अनुमानित कीमत ₹1,00,000) एवं दो तलवार सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया।
साथ ही, दो आरोपियों के पास तलवार बरामद होने पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसके अलावा, 5 आरोपियों को शांति भंग करने के आरोप में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के तहत गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट एवं आर्म्स एक्ट के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 803/25 (धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट) एवं 804/25, 805/25 (धारा 25 आर्म्स एक्ट) के तहत प्रकरण दर्ज किया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सिविल लाइन आर.के. मिश्र के नेतृत्व में उप निरीक्षक भोजराज रघुवंशी, प्रधान आरक्षक दीपक भानेरिया, आरक्षक सुनील पुरी, के.के. मिश्रा, धर्मेंद्र चौहान, वीरेंद्र धाकड़, मोहित गोस्वामी और चालक गोलू सेन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी:
👉ऋतिक कुशवाह, 22 वर्ष, करैया खेड़ा रोड
👉विशाल कुशवाहा, 24 वर्ष, करैया खेड़ा रोड
👉अभिषेक उर्फ शेखू, 22 वर्ष, करैया खेड़ा रोड
👉संजय अहिरवार, 18 वर्ष, गरीब धाम कॉलोनी
👉दीपक कुशवाहा, करैया खेड़ा रोड
👉सुशील कुशवाहा, करैया खेड़ा रोड
👉कुलदीप वंशकार, गणपति विहार कॉलोनी
👉संजय अहिरवार, गणपत विहार कॉलोनी
आपराधिक रिकॉर्ड:
▶️ऋतिक कुशवाह पिता हरि सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी करैया खेड़ा रोड पर
👉अपराध क्रमांक 155/20 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम
👉अपराध क्रमांक 598/25 49(A) आबकारी अधिनियम,
👉अपराध क्रमांक 803/25 एनडीपीएस एक्ट
▶️विशाल कुशवाहा पिता सेवक राम उम्र 24 साल निवासी करैया खेड़ा रोड पर
👉अपराध क्रमांक 126/18, 81/19, 491/19, 673/19, 406/20, 417/21, 248/22, 804/25
अभिषेक उर्फ शेखू पिता श्याम सिंह अहिरवार उमर 22 साल निवासी कराया खेड़ा रोड पर
अपराध क्रमांक 306/18, 516/18, 512/20, 767/22, 805/25