समय - सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
भोपाल, एमपी धमाका
कमिश्नर संजीव सिंह ने कहा कि भोपाल को रैबीज फ्री सिटी बनाने के लिए कारगर प्रयास शुरू किए जाएं। उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग द्वारा एन्टी रैबीज प्रोग्राम का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। श्री सिंह ने यह निर्देश कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में संयुक्त आयुक्त (विकास) डॉ. विनोद यादव, उपायुक्त (राजस्व) श्रीमती किरण गुप्ता सहित संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
संभागायुक्त श्री सिंह ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में संचालित सुमन हेल्प डेस्क की समीक्षा करते हुए गर्भवती महिला एवं शिशुओं की मृत्यु को कम करने के निर्देश दिए। उन्होंने गैर संचारी रोगों की जांच की भी समीक्षा की। संभागायुक्त श्री सिंह ने स्कूलों में चल रहे नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण की जानकारी ली।
संभागायुक्त श्री सिंह ने कहा कि संभाग में साफ-सफाई के कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाए। सड़कों, गलियों, नालियों, सीवेज आदि की साफ-सफाई से संबंधित शिकायतों का तत्काल निराकरण करें। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत 100 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों का निराकरण तेजी से करें। उन्होंने समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम संबंधी शिकायतों का भी निराकरण तत्परता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संभाग के अंतर्गत हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्रता अनुसार दिलाना सुनिश्चित करें।