Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

कलेक्टर ने जैविक खेती के लिए मार्केटिंग एवं कृषकों को उचित मूल्‍य दिलाने के लिए कार्य योजना बनाने के दिए निर्देश


गनबाई एवं शर्मिला ने बताया जैविक खेती करने के तौर तरीके

एमपी धमाका, आलीराजपुर

कलेक्‍टर श्रीमती नीतू माथुर द्वारा भ्रमण के दौरान ग्राम फाटा एवं गुलवट स्थित गनबाई और गुलवट निवासी श्रीमती शर्मीला रितेश ओहरिया द्वारा निर्मित नर्सरी एवं जैविक और प्राकृतिक खेती एवं उससे जुड़े सामग्री केन्द्र  का अवलोकन किया । इस दौरान कलेक्टर श्रीमती माथुर ने गनबाई से चर्चा कर जाना की जैविक खेती और प्राकृतिक खेती का ख्याल कैसे और कब आया साथ ही प्राकृतिक खेती से पहले और अब की खेती और फसल में क्‍या क्‍या परिवर्तन आए । इस दौरान गन बाई ने चर्चा करते हुए बताया कि आज से लगभग 5 साल पहले उन्होंने जैविक खेती करना प्रारंभ की । शासन की योजनाओं का लाभ लेकर उन्होंने सर्वप्रथम केंचुआ खाद उसके बाद वर्मीकम्पोस्ट सहित दशार्ण अर्क , जीवामृत , जीवामृत आदि का प्रशिक्षण कृषि विभाग एवं केवीके आदि विभाग द्वारा आयोजित शिविर में लिया । उसके बाद इन सब का उपयोग सर्वप्रथम अपने खेतों में करना प्रारंभ किया जिससे खाद , कीटनाशक आदि का प्रयोग में कमी हुई साथ ही फसल की पैदावार भी बडी अब खुद के साथ साथ और आस पास के कृषकों को भी जैविक  और प्राकृतिक खेती के प्रेरित कर रहे साथ ही स्वयं सहायता समूह बनाकर भी इस कार्य को आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है ।

आज के समय जैविक खेती से खुद को स्वस्थ रखा जा सकता साथ ही पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है  - कलेक्टर श्रीमती माथुर

इस दौरान कलेक्‍टर श्रीमती माथुर ने उपस्थित महिलाओं से चर्चा करते हुए कहा कि आज के समय जैविक एवं प्राकृतिक खेती से उत्पन्न  फसल जैसे  दलहन , मोटा अनाज आदि की मांग बडे शहरों में काफी अधिक है , हमे भी जैविक खेती या प्राकृतिक खेती  से उगाए फसल जैसे मक्का ज्वार आदि का प्रयोग करना चाहिए जिससे भोजन और अधिक पौष्टिक और स्वादिष्ट बनता है साथ ही इससे पर्यावरण की रक्षा भी की जा सकती है । इस दौरान उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस तरह से अन्य कृषकों को प्रेरित कर विकासखंडों में कलस्‍टर निर्माण करें जिससे यहां जैविक खेती करने वाले कृषकों को उनकी जैविक खेती का उचित मूल्‍य प्राप्त हो और उससे जुड़े अन्‍य व्‍यक्ति को भी रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके । आगामी दिनों में जैविक खेती और सामग्री आदि से संबंधित कार्य योजना बनाकर जमीनी स्‍तर पर क्रियान्वयन करे अधिकारी । इस दौरान कृषि अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |