एमपी धमाका
इंदौर प्राणी संग्रहालय का चर्चित हाथी मोती, जिसने कभी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को माला पहनाई थी, अब फिर सुर्खियों में है। हाई पॉवर कमेटी ने मोती को वनतारा शिफ्ट करने की सिफारिश की है, लेकिन जू प्रशासन और वन विभाग शिफ्टिंग के पक्ष में नहीं हैं।
निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने बताया कि मोती को प्राकृतिक माहौल में रखा जा रहा है और अकेलापन न लगे इसके लिए उज्जैन से साथी हाथी लाने की संभावना भी तलाशी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में सभी पक्षों से चर्चा जारी है।
इधर जू प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने कहा कि मोती गुस्सैल है और उसे शिफ्ट करना आसान नहीं है। हमारा प्रयास केवल मोती की भलाई के लिए है।