एमपी धमाका, छिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज छिंदवाड़ा पहुंचकर जहरीले कफ सिरप से मृत बच्चों के माता-पिता से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।
उन्होंने कहा कि ज़हरीली कफ़ सिरप से 16 मासूम बच्चों की मौत एक हृदयविदारक और भयावह त्रासदी है। वे आज परासिया (छिंदवाड़ा) पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मिलकर संवेदना प्रकट की।
श्री पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस गहरे दुख की घड़ी में प्रत्येक शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है। हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक छिंदवाड़ा के उन नन्हे फ़रिश्तों को न्याय नहीं मिल जाता, जिनकी मासूम ज़िंदगियां सरकारी लापरवाही और दवा माफिया की घिनौनी साज़िश का शिकार हो गईं।