Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

उज्जैन में रिटायर्ड आईएएस के नेतृत्व में लोगों ने संतोष वर्मा के विरुद्ध खोला मोर्चा...


उज्जैन, एमपी धमाका 

आईएएस संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज की बेटियों पर दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरोध में प्रदेश भर में लोग सड़कों पर उतर आए हैं। रिटायर्ड आईएएस डॉ हीरालाल त्रिवेदी के नेतृत्व में लोगों ने पुलिस को ज्ञापन देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।

ज्ञापन- 

थाना प्रभारी निरीक्षक
थाना माधव नगर जिला उज्जैन 
रिपोर्ट कर्ता:- डॉ हीरालाल त्रिवेदी उम्र 71 वर्ष सेवानिवृत आईएएस एवं अन्य ज्ञापन कर्ता 
घटनास्थल:- डॉ अंबेडकर जयंती मैदान भोपाल। 
घटना दिनांक:- 23 नवंबर 2025 को दोपहर पश्चात।
अपराध का फैलाव:- वीडियो प्रसारण के माध्यम से पूरा मध्य प्रदेश।
अपराध:-  संतोष वर्मा द्वारा दिनांक 23 नवंबर 2025 को दोपहर पश्चात डॉ अंबेडकर जयंती पार्क में अजाक्स के सम्मेलन में यह भाषण दिया कि- जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं देता या उससे संबंध नहीं बनता तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए। इस प्रकार संतोष वर्मा ने धर्म जाति एवं मूल वंश के आधार ब्राह्मण बेटी पर लज्जा जनक एवं अपमानजनक भाषण दिया इससे समाज में जाति आधारित विग्रह विद्वेष एवं अशांति फैली। जातिगत लांछन से पूरा ब्राह्मण समाज एवं हिंदू समाज की महिलाएं अपमानित महसूस कर रही है एवं उद्वेलित हैं। इस प्रकार संतोष वर्मा ने ब्राह्मणों के प्रति समाज में जातिगत विद्वेष एवं घृणा फैलाने उन्हें अपमानित करने एवं महिलाओं के प्रति निर्लजता की सीमा पारकर अपमानजनक शब्द अभिव्यक्त किए हैं। इस प्रकार संतोष वर्मा ने उपर्युक्त भाषण से भारतीय न्याय संहिता की धारा 196, 308(1) (2) एवं 356(1)(2)(3) के अंतर्गत गंभीर अपराध किया है।
अभियुक्त का विवरण:- संतोष वर्मा (आईएएस) अध्यक्ष अजाक्स भोपाल जो वर्तमान में मंत्रालय में उपसचिव कृषि विभाग में पदस्थ है निवास ज्ञात नहीं।
साक्षी गण:- उक्त अपराधिक शब्द वाले वीडियो देखने एवं सुनने वाले तथा समाचार पत्र पढ़ने वाले पुरुष एवं महिलाएं। प्रमुख 5 साक्षी निम्नानुसार हैं।
उपरोक्त अनुसार अभियुक्त संतोष वर्मा ने जानबूझकर ब्राह्मण समाज एवं ब्राह्मण समाज  की बेटी के संबंध में लज्जा जनक एवं अपमानजनक भाषण देकर जाति, मूल वंश और लिंग भेद के माध्यम से समाज के भीतर विग्रह विद्वेष एवं अशांति फैलाने का कार्य किया है। इस प्रकार का भाषण गंभीर अपकृत्य होकर गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है अतः उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर, समुचित जांच कर शीघ्र कार्रवाई करने का अनुरोध है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |