विदिशा, एमपी धमाका
जिला प्रशासन द्वारा सुशासन सप्ताह का आयोजन 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक किया जा रहा है। सुशासन सप्ताह के सफल क्रियान्वयन एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, नवाचारों तथा उपलब्धियों के प्रभावी प्रचार-प्रसार हेतु सभी विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।
जारी निर्देशों के अनुसार, आयोजन अवधि में जिले के सभी विभागों को प्रतिदिन अनिवार्य रूप से पांच-पांच सफलता की कहानियां राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) को निर्धारित प्रारूप (फॉर्मेट) में उपलब्ध कराना होगा। इस प्रकार सुशासन सप्ताह की सात दिवसीय अवधि में प्रत्येक विभाग को कुल 35 सफलता की कहानियां तैयार कर अनिवार्य रूप से एनआईसी को प्रेषित करनी होंगी।
इन सफलता की कहानियों में विभागीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन, नवाचार, जनसेवा से जुड़े सकारात्मक परिणाम तथा लाभार्थियों के जीवन में आए परिवर्तन को स्पष्ट रूप से दर्शाया जाना आवश्यक होगा। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सभी विभाग समय-सीमा का पालन करते हुए गुणवत्तापूर्ण एवं तथ्यात्मक सामग्री निर्धारित फॉर्मेट में उपलब्ध कराएं।
जिला प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सुशासन सप्ताह के दौरान समन्वय बनाकर कार्य किया जाए, ताकि जिले की उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जा सके और शासन की मंशा के अनुरूप सुशासन का संदेश जन-जन तक पहुंचे।