राजगढ़, एमपी धमाका
मतदाता सूची के शुद्धिकरण (एसआईआर) के कार्य में राजगढ़ जिले ने इस बार प्रदेशभर में एक नई मिसाल कायम की है। जिला मुख्यालय सहित सभी विकासखंडों में यह काम शत प्रतिशत पूर्ण हो गया है। प्रशासन की सतत निगरानी और मीडिया द्वारा किए गए व्यापक जनजागरूकता अभियान ने इस काम की रफ़्तार और गुणवत्ता को और प्रभावी बनाया। इसी सफल प्रयास की खुशी और टीम स्पिरिट को सेलिब्रेट करने के उद्देश्य से राजगढ़ के स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रेस क्लब और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच एक दोस्ताना क्रिकेट मैच आयोजित किया गया।
प्रशासन की टीम 83 रन पर ऑलआउट
टॉस प्रशासनिक टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ओपनिंग पर उतरे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले ने शानदार पारी खेलते हुए 40 रन का योगदान दिया। उन्होंने टीम को संभालते हुए कुछ बेहतरीन शॉट्स भी लगाए और पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि दूसरी ओर से कोई भी बल्लेबाज़ लंबी साझेदारी नहीं कर सका और एक के बाद एक खिलाड़ी पवेलियन लौटते गए। निर्धारित 12 ओवरों में प्रशासन की पूरी टीम 83 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
प्रेस क्लब ने दिखाई दमदार खेल भावना
लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रेस क्लब की सलामी जोड़ी ने शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज़ दिखाया। पाँच ओवर के भीतर ही 45 रन बनाकर उन्होंने मैच को प्रेस क्लब की तरफ मोड़ दिया। इसके बाद मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज़ों ने भी शानदार खेलते हुए ज़िम्मेदारी निभाई और तीन ओवर शेष रहते ही प्रेस क्लब ने 7 विकेट से यह रोमांचक मुकाबला जीत लिया।
खुशी और उत्साह से भरा रहा माहौल
मैच के बाद दोनों टीमों ने एक-दूसरे को बधाई देते हुए स्पोर्ट्समैनशिप का बेहतरीन उदाहरण पेश किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले ने कहा कि “मतदाता सूची शुद्धिकरण में मीडिया ने हमेशा की तरह प्रशासन का साथ दिया और जन-जागरूकता में अहम भूमिका निभाई। यह जीत प्रेस की है और हम इसे जिले की सामूहिक उपलब्धि मानते हैं।” मीडिया प्रतिनिधियों ने भी प्रशासन की टीमवर्क और सहयोग भावना की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों और उपस्थित पत्रकारों के बीच हर्ष और जोश का माहौल देखने को मिला।