एमपी धमाका/विदिशा
वरिष्ठ भाजपा नेता और एडवोकेट विमल प्रकाश तारण की फेसबुक पोस्ट फिर चर्चा में है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की पदयात्रा को लेकर उन्होंने विदिशा शहर में भ्रमण का सुझाव दिया है। श्री तारण ने विदिशा शहर की दुर्दशा और संगठन में उपेक्षित कार्यकर्ताओं की पीड़ा उठाई है और शिवराज जी से संवाद का आग्रह किया है।