एमपी धमाका विदिशा 24 मई
कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने आज जिले में क्रियान्वित निर्माण कार्य की समीक्षा कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार में की। उन्होंने विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। निर्माण कार्यो पर सतत नजर रखने के भी निर्देश उन्होंने दिए हैं।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्माण कार्यो के दौरान अन्य विभागो से संबंधित समस्याओं के समाधान के उद्धेश्य से आयोजित इस बैठक में उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर बारिश से पहले सभी कार्य पूर्ण कराएं ताकि आवागमन प्रभावित ना हो सकें।
साइन बोर्ड
कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्माण ऐजेन्सी को निर्देश दिए है कि निर्माण कार्यो के स्थलो पर सूचना पटल अवश्य लगाएं ताकि निर्माण कार्यो से संबंधित जानकारी सुगमता से प्राप्त हो सकें। इसी प्रकार सडको के निर्माण कार्यो के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना ना हो इसके लिए साइन बोर्ड बडे पैमाने पर ऐसे स्थलों पर लगाएं जहां से सुगमता से देखा जा सकें।
एम्बुलेंस
कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान नेशनल हाईवे और एमपीआरडीसी के निर्माण कार्य खासकर सडको के निर्माण की समीक्षा के दौरान उन्होंने नियत स्थलो पर एम्बुलेंस रखने की क्रियान्वित प्रक्रिया के संबंध में दिशा निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि टोल फ्री नम्बर का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाए ताकि सड़क पर कहीं किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना घटित होती है तो घायलो को अविलम्ब चिकित्सीय सुविधा मिल सकें।
बैठक में बताया गया कि सड़क दुर्घटना में सम्पर्क करे इसके लिए 100 डायल, 108 अथवा 1099 पर काॅल किया जा सकता है। वहीं एनएचआई के 1033 पर सम्पर्क कर एम्बुलेंस की सुविधा अविलम्ब प्राप्त की जा सकती है इसके अलावा टोल प्लाजाओं पर दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारियां सांझा की गई है। बैठक में एनएच, पीएमजीएसबाय, पुलिस हाउंसिग बोर्ड, आरईएस, पीडब्ल्यूडी, सडक व भवन, एमपीआरडीसी, पीडब्ल्यूडी ब्रिज, एनएचएआई और मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के माध्यम से जिले में सम्पादित कराए जा रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा की गई। कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, संयुक्त कलेक्टर एवं निर्माण कार्यो के लिए नियुक्त जिला नोडल अधिकारी श्रीमती शशि मिश्रा के अलावा पूर्व उल्लेखित निर्माण विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।