Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

जिले की टॉप 10 सूची में स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों का कलेक्टर ने किया सम्मान


एमपी धमाका, विदिशा

 विदिशा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में कक्षा 5वीं एवं कक्षा 8वीं वार्षिक परीक्षा 2025 मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों और शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने कलेक्ट्रेट के बेतवा सभाकक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में कक्षा 5वीं और 8वीं के जिला स्तरीय प्रवीणता सूची में टॉप टेन विद्यार्थियों और 100 प्रतिशत परिणाम वाली शालाओं के शिक्षकों को फूल माला पहनाकर एवं प्रशंस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों और शिक्षकों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास और लगन की आवश्यकता होती है। उन्होंने ज्ञान अर्जित करने के लिए आज के दौर में तकनीकी क्षेत्र के संबंध में कहा कि पहले के जमाने में ज्ञान अर्जित करने के लिए संसाधन उपलब्ध नहीं रहते थे किताबें खरीदने के लिए यहां वहां भटकना पड़ता थालेकिन आज तकनीकी क्षेत्र में हुए बदलाव और प्राप्त उपलब्धियों के बलबूते पर सोशल मीडिया पर अच्छी शिक्षा ग्रहण की जा सकती है फिर चाहे व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्र में ही निवास क्यों न कर रहा हो। सोशल मीडिया पर ज्ञान अर्जित करने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में जानकारी प्राप्त की जा सकती है उन्होंने सोशल मीडिया का सदुपयोग करने की सलाह देते अच्छी शिक्षा ग्रहण करने की बात कही।

 कलेक्टर श्री गुप्ता ने सफल सभी विद्यार्थियों और उनके पालको के साथ-साथ शिक्षकों को भी शुभकामनाएं देते हुए स्वच्छता के प्रति भी सजग रहने की अपील की उन्होंने कहा कि हम अपने जिले को साफ स्वच्छ बनाने की दिशा में कार्य करें। जिस प्रकार हम अपने घर में साफ सफाई रखते हैं वैसे ही स्कूल गांव और मोहल्ले में भी साफ सफाई रखें और साफ सफाई के संदेशों का प्रसारण भी करें।

   कार्यक्रम के दौरान जिला परियोजना समन्वयक आरपी लखेर ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल छात्रों के लिए बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए हमें निरंतर प्रयास करते रहना होगा।

   कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

 

सम्मानित होने वाले टॉप टेन छात्रों के नाम -

  जिला स्तरीय प्रवणता सूची में कक्षा आठवीं में जिन विद्यार्थियों द्वारा टॉप 10 सूची में स्थान बनाया है उनमें पायल मीनादीपिका शर्मानैन्सी तिवारीप्रिया रैकवारमुनमुन नामदेवनैन्सी सेनपूजा वघेलदिलासा कुशवाहाकावेरी धाकड़ और तनिष लोधी शामिल हैं इसी प्रकार कक्षा पांचवी में जिन विद्यार्थियों द्वारा टॉप 10 सूची में स्थान बनाया है उनमें पूजा शाक्यविधि सिंहदिशिता लोधीआयुष बघेलआराध्या यादवयशवंत धाकड़बालकृष्ण बघेलआशीष कुमारप्रिंस अहिरवारगुंजन और सिमरन राठौर शामिल हैं।

 सम्मानित होने शिक्षक -

    कक्षा 5वीं एवं कक्षा 8वीं वार्षिक परीक्षा 2025 मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों और शिक्षकों का सम्मान समारोह में 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने वाले शिक्षकों का भी सम्मान हुआ उनमें श्रीमती साइना बानोश्री प्रमोद कुमार जैनश्री घनश्याम कुशवाहा, श्री शकील गोरीश्री सुभाष सोकरश्री मोहम्मद साजिद खानश्रीमती अंगूरी कुशवाहाश्री महेश राठौरश्री अनिल शर्माश्रीमती रूसी रिछारिया तथा शिक्षक श्रीमती कृपा तिर्कीश्री धीरज सिंह मीणाश्री पार्थ सारथी नामदेवश्रीमती शोभा रघुवंशीश्री संतोष जैनश्री रामकृष्ण रघुवंशीश्री राजेंद्र भावसारश्री चंद्र मोहन मालीश्री सुरेंद्र अहिरवार और श्रीमती नुसरत जहां शामिल हैं।

 - शिक्षकों और बच्चों ने किया अपने अनुभव सांझा -

    कलेक्ट्रेट के बेतवा सभा कक्ष में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में 100 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने पर शिक्षकों और विद्यार्थियों ने भी अपने-अपने अनुभव सांझा किये। इस दौरान प्राथमिक शाला बलरामपुर लटेरी में पदस्थ शिक्षिका रूसी रिछारिया ने बताया कि वह कैसे अपने स्कूल में दर्ज बच्चों को शत प्रतिशत अटेंडेंट के साथ किस प्रकार उन्हें अध्ययन कराती थी वह बच्चों को प्रतिदिन स्कूल लाने के लिए प्रेरित करती थी। जिससे बच्चे भी समय पर रोजाना स्कूल आते थे और अपनी पढ़ाई को पूरी लगन के साथ करते थे। जिसके फलस्वरुप आज उनकी प्राथमिक शाला में 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त हुआ। इसी प्रकार के अनुभव अन्य शिक्षकों के द्वारा भी सांझा किए गए।

    इसके अलावा जिले की टॉप 10 सूची में शामिल कक्षा आठवीं की छात्रा नैंसी तिवारी ने भी स्कूल में शैक्षणिक क्षेत्र में शिक्षकों द्वारा किए गए नवाचारों और उनके द्वारा दी गई शिक्षा के अनुभव सांझा करते हुए कहा कि हमारे शिक्षक द्वारा लक्ष्य निर्धारित कर प्रति विषय के चार प्रश्न याद करने के लिए दिए जाते थे। जिसके फल स्वरुप उन्होंने कक्षा आठवीं में जिले की टॉप 10 सूची में तीसरा स्थान हासिल किया है जिसका पूरा श्रेय उन्होंने अपने शिक्षकों को दिया है।

कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शशि मिश्रा ने भी  उपस्थित छात्र-छात्राओं उनके पालकों व शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |