Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

केन्द्रीय निरीक्षण दल ने हनोता समूह नलजल योजना के कार्यों का किया निरीक्षण



एमपी धमाका, विदिशा
केन्द्रीय निरीक्षण दल के सदस्यों ने आज जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल निगम द्वारा क्रियान्वित विदिशा जिले की हनोता ग्रामीण समूह जलप्रदाय योजना के कार्य स्थल इंटेक वेल, जल शोधन संयंत्र स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
 निरीक्षण टीम में केन्द्रीय संयुक्त सचिव श्रीमति रिचा खोडा (केन्द्रीय नोडल अधिकारी) एवं तकनीकी अधिकारी आशीष मजूमदार शामिल थे। 
 इस दौरान जिला पंचायत सीईओ ओपी सनोडिया उपस्थित थे। विदिशा जिले में जल निगम ‌द्वारा क्रियान्वित की जा रही सभी 6 समूह जलप्रदाय योजनाओं के कार्यों की जानकारी पीके रघुवंशी मुख्य महाप्रबंधक जल निगम भोपाल द्वारा दी गई। वर्तमान में हनोता समूह जलप्रदाय योजना की भौतिक प्रगति 74 प्रतिशत है। योजना की लक्षित पूर्णता की तय सीमा सितम्बर 2026 है। योजना के अवयव इंटेकवेल (क्षमता 57.40 एमएलडी), अप्रोच ब्रिज, रों वॉटर पंपिंग मैन, जल शोधन संयंत्र (क्षमता 48.40 एमएलडी), क्लियर वॉटर पंपिंग एवं ग्रेविटी मैन, आईपीएस, मास्टर बैलेसिंग रिजरवायर, उच्चस्तरीय टंकियां एवं ग्रामों में डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बिछाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। निरीक्षण दल द्वारा सभी अवयवों का निरीक्षण किया गया।
ग्राम पंचायत दतेरा के ग्राम दतेरा एवं ग्राम सलेली में सरपंच, सचित एवं ग्राम वासियों से विस्तृत चर्चा की गई।
 इस दौरान जल निगम के महाप्रबंधक आरके चावला, उप महाप्रबंधक लवेश राठौर भी उपस्थित रहे। आईएसए टीम के मैनेजर कम्युनिटी मोबिलाईजर श्रीमति सुनीता रोडगे ‌द्वारा जल समय एप एवं आईएसए की समस्त गतिविधियों के संबंध में निरीक्षण दल को जानकारी दी गयी। गुणवत्ता एवं नियंत्रण परीक्षण एवं तृतीय पक्ष निरीक्षण संस्था के टीम लीडरों द्वारा जानकारी दी गयी।
भारत सरकार की निरीक्षण टीम द्वारा ग्राम पंचायत दलेरा में जाकर ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति के सदस्यों से संपर्क करते हुए गांव में बिछायी जाने वाली पाईप लाईन की जानकारी के साथ-साथ ग्राम पंचायत पदाधिकारी तथा आम ग्रामवासियों के साथ संवाद किया गया। ग्राम में हो रहे निर्माण कार्य से किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान या समस्या जैसी कोई स्थिति तो उत्पन्न नहीं हो रही, जानकारी ली गई। समिति के सदस्यों को उनकी जिम्मेदारी तथा कर्तव्यों का निर्वहन सही तरीके से किए जाने के लिए प्रशंसा की गयी, जिससे परियोजना अपने मूल उ‌द्देश्यों को प्राप्त कर सके और आम जनमानस को पीने के पानी के लिए स्वच्छ पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होने के साथ-साथ उसका उचित प्रबंधन भी किया जा सके। इसकी जानकारी निरीक्षण दल द्वारा सभी को दी गयी। इसके उपरांत और ग्राम पंचायत दतेरा में निर्माणाधीन टंकी का एवं बिछायी गयी पाईप लाईन का भी निरीक्षण किया गया।
योजना लक्षित अवधि में पूर्ण हो सके एवं ग्रामीणों को योजना का लाभ मिल सके, इसके लिए केन्द्रीय निरीक्षण दल द्वारा जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |