Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

इस्कॉन की जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव 27 को



एमपी धमाका, विदिशा 

इस्कॉन विदिशा के द्वारा इस वर्ष 27 जून को श्री श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में भगवान जगन्नाथ, बलदेव ,सुभद्रा महारानी को विशाल रथ पर विराजमान करके शहर के मुख्य मार्ग गुलाब वाटिका से रथयात्रा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। तिलक चौक, कांच मंदिर नगर पालिका होते हुए नीमताल ब्रिज से दुर्गा नगर चौराहा होते हुए महाराणा प्रताप कॉलेज के सामने इस्कॉन सेंटर पर यात्रा का समापन होगा। 
इस रथ यात्रा में भगवान को सुंदर पोशाक और 108 दिव्य व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा साथ ही साथ रथ पर विराजमान भक्तों द्वारा दर्शनार्थी भक्तों के लिए लगभग 5 000 हजार प्रसाद के पैकेट बांटे जाएंगे। रथ यात्रा का जो मार्ग है उसे साफ सफाई करके उस पर सुगंधित जल का छिड़काव करके सुंदर ऐसी रंगोली निकल जाएगी वह रंगोली फूलों की हो सकती है, साथ ही साथ इस्कॉन विदिशा के अध्यक्ष राधाभाव गौर दास जी ने आवाहन किया है कि रथ यात्रा मार्ग पर जिन जिन लोगों के घर, दुकान हैं, वो सभी महानुभाव अपने घरों के सामने या दुकानों के सामने सुंदर रंगोली साफ सफाई करके भगवान और भक्तों के स्वागत के लिए पुष्पवृष्टि करके , भगवान का स्वागत कर सकते हैं। सहपरिवार उनकी आरती कर सकते हैं। रथयात्रा में शामिल सभी भक्तों के लिए जल ,जूस, फल ,इत्यादि का वितरण कर सकते हैं। राधाभाव प्रभुजी का कहना है इस रथयात्रा में मध्यप्रदेश के झोनल सेक्रेटरी महामन प्रभुजी उपस्थित रहेंगे। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को सहपरिवार आमंत्रित किया गया है। राधाभाव गौर प्रभुजी ने कहा कि शहर के अनेक हिन्दू संगठन और समाजसेवी जन इसमें भाग लेंगे, साथ ही साथ, NCC, स्कूल, कॉलेज के युवा इसमें भाग लेंगे। अनेक भजन, कीर्तन मंडली इस रथयात्रा में उत्साह से भाग लेंगे। रथयात्रा जब इस्कॉन सेंटर पहुंच जाएगी तब महाआरती होगी और सभी के लिए जगन्नाथ महाप्रसाद की व्यवस्था होगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |