एमपी धमाका, विदिशा
पुलिस अधीक्षक विदिशा रोहित काशवानी के निर्देश पर गठित सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत की साप्ताहिक सुनवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय, विदिशा में संपन्न हुई।
यह विशेष पंचायत बुजुर्गों की समस्याओं के त्वरित, न्यायसंगत और सम्मानजनक समाधान के लिए कार्यरत है। सुनवाई के दौरान विभिन्न पारिवारिक और सामाजिक विवादों में बुजुर्गों को न्याय मिला और पक्षकारों ने पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रकरण क्रमांक 01:
एक वृद्ध महिला, जो पति की मृत्यु के बाद घर के विवादों से आहत होकर रेलवे स्टेशन पर रह रही थी, को सुनवाई के दौरान वृद्धाश्रम में सुरक्षित स्थान दिलाया गया। महिला की इच्छा अनुसार उसे फिलहाल अकेले रहने की अनुमति दी गई और दोनों बेटों को आगामी तिथि में पुनः सुनवाई हेतु बुलाया गया।
प्रकरण क्रमांक 02:
एक बुजुर्ग, जो आठ बच्चों के पिता हैं, ने पत्नी और बेटे द्वारा प्रताड़ना की शिकायत की। लंबी सुनवाई और पारिवारिक परामर्श के बाद दोनों पक्षों में सहमति बनी और वे शांतिपूर्वक रवाना हुए।
प्रकरण क्रमांक 03:
एक सीनियर सिटीजन द्वारा छोटे भाई को दिए गए 1 लाख से अधिक रुपए लौटाए न जाने की शिकायत पर पंचायत ने नैतिकता के आधार पर समाधान कराया। दोनों भाइयों में सहमति बनी और तय समयसीमा में राशि लौटाने पर सहमति हुई।
प्रकरण क्रमांक 04:
एक वृद्धा द्वारा रिश्तेदारों पर रुपए हड़पने की शिकायत पर पहले पंचायत स्तर पर समाधान का प्रयास किया गया, किंतु निराकरण न होने पर प्रकरण थाना कोतवाली भेजा गया। पुलिस द्वारा विधिसम्मत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
अन्य मामलों में:
एक बुजुर्ग द्वारा नातिन के लिए बनवाए गए जेवर न मिलने की शिकायत बहन द्वारा मकान को जबरन अपने नाम करवाने की प्रारंभिक शिकायत पर सुनवाई कर आगामी तिथि तय की गई है।
पुलिस पंचायत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे सहित कोर कमेटी के सदस्य दिनेश वाजपेयी, अतुल शाह, प्रमोद व्यास, सी.आर.के. कुलश्रेष्ठ, अजय टंडन एवं पार्थ पीतलिया उपस्थित रहे।